{"_id":"691a2e2281580fefd60046be","slug":"health-fair-number-of-patients-suffering-from-cold-and-itching-increased-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-164318-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"आरोग्य मेला : सर्दी-जुकाम व खुजली के मरीज बढ़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आरोग्य मेला : सर्दी-जुकाम व खुजली के मरीज बढ़े
विज्ञापन
मरीजों की जांच करते डाॅक्टर।
विज्ञापन
महराजगंज। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और अर्बन पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। मेले में बदलते मौसम और ठंड की शुरुआत के चलते मेले में बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंचे। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, खुजली और त्वचा संबंधी अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों की भीड़ सुबह से ही स्वास्थ्य केंद्रों पर उमड़ने लगी।
सुबह करीब 11 बजे पीएचसी पर डॉ. आश्रय सिंह मरीजों का इलाज करते हुए मिले। इलाज के लिए पहुंची मरीज सुनीता ने बताया कि उन्हें दो दिनों से तेज बुखार था, इसलिए वह आरोग्य मेला में जांच कराने पहुंची हैं।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने जांच करने के बाद दवा दी जिससे राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं अनुराग कुमार ने बताया कि उन्हें तेज सर्दी, जुकाम और लगातार खांसी की समस्या हो रही थी। घर पर आराम के बावजूद स्थिति ठीक न होने पर वह आरोग्य मेला में पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दवा और आवश्यक परामर्श दिया।
दोपहर 12:23 बजे अर्बन पीएचसी इंदिरा नगर में डॉ. नामित गुप्ता मरीजों का इलाज करती हुईं मिलीं। बबीता ने बताया कि उन्हें दो-तीन दिनों से सिर में तेज दर्द की शिकायत है। घरेलू उपचार कारगर न होने पर वह आरोग्य मेला पहुंची, जहां चिकित्सक ने जांच कर दवा दी। इसी केंद्र पर इलाज कराने पहुंचे विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें खुजली और दाद की समस्या हो गई है। डॉक्टर ने उन्हें दवा के साथ क्रीम भी दी है और कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी।
1:45 बजे पीएचसी पनियरा में अधीक्षक डॉ. अधिदेव कश्यप मरीजों का इलाज करते हुए मिले। यहां इलाज के लिए पहुंचे बाल गोविंद गुप्ता ने बताया कि उन्हें सर्दी जुकाम की समस्या हो गई है। उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ने के बाद यह परेशानी होने लगी और अब आरोग्य मेला में दवा मिलने के बाद उन्हें राहत मिलेगी।
वहीं संगीता ने बताया कि उनके दाहिने हाथ में दर्द के साथ-साथ सिर में रोज दर्द बना रहता था। दवा लेकर घर गई।
Trending Videos
सुबह करीब 11 बजे पीएचसी पर डॉ. आश्रय सिंह मरीजों का इलाज करते हुए मिले। इलाज के लिए पहुंची मरीज सुनीता ने बताया कि उन्हें दो दिनों से तेज बुखार था, इसलिए वह आरोग्य मेला में जांच कराने पहुंची हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने जांच करने के बाद दवा दी जिससे राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं अनुराग कुमार ने बताया कि उन्हें तेज सर्दी, जुकाम और लगातार खांसी की समस्या हो रही थी। घर पर आराम के बावजूद स्थिति ठीक न होने पर वह आरोग्य मेला में पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दवा और आवश्यक परामर्श दिया।
दोपहर 12:23 बजे अर्बन पीएचसी इंदिरा नगर में डॉ. नामित गुप्ता मरीजों का इलाज करती हुईं मिलीं। बबीता ने बताया कि उन्हें दो-तीन दिनों से सिर में तेज दर्द की शिकायत है। घरेलू उपचार कारगर न होने पर वह आरोग्य मेला पहुंची, जहां चिकित्सक ने जांच कर दवा दी। इसी केंद्र पर इलाज कराने पहुंचे विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें खुजली और दाद की समस्या हो गई है। डॉक्टर ने उन्हें दवा के साथ क्रीम भी दी है और कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी।
1:45 बजे पीएचसी पनियरा में अधीक्षक डॉ. अधिदेव कश्यप मरीजों का इलाज करते हुए मिले। यहां इलाज के लिए पहुंचे बाल गोविंद गुप्ता ने बताया कि उन्हें सर्दी जुकाम की समस्या हो गई है। उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ने के बाद यह परेशानी होने लगी और अब आरोग्य मेला में दवा मिलने के बाद उन्हें राहत मिलेगी।
वहीं संगीता ने बताया कि उनके दाहिने हाथ में दर्द के साथ-साथ सिर में रोज दर्द बना रहता था। दवा लेकर घर गई।