सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Maharajganj News ›   Rampur Utsav: A unique confluence of education and culture

रामपुर उत्सव : शिक्षा और संस्कृति का अनूठा संगम

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:36 AM IST
विज्ञापन
Rampur Utsav: A unique confluence of education and culture
Rampur Utsav: A unique confluence of education and culture
विज्ञापन
महाराजगंज। रामपुर उत्सव का आयोजन रामपुर बुजुर्ग गांव में हुआ। चंद्रिका शर्मा फुल देवी स्मृति सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने किया। शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति से प्रेरित इस उत्सव को ग्रामीण स्तर पर जन सरोकारों से जोड़ने वाला अनुपम प्रयास बताया गया।
Trending Videos

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश आवासीय विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष प्रो. चितरंजन मिश्रा ने कहा कि रामपुर उत्सव जन सरोकारों से गहराई से जुड़ा है। शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य और सेवा के प्रति समर्पण इसके मूल में है। यदि ऐसे आयोजन हर गांव में हों, तो समाज की समकालीन दृष्टि बदल जाएगी और विकास का नया स्वरूप उभरेगा। उन्होंने ग्रामीणों को प्रगतिशील बनाने पर जोर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज सेवरही कुशीनगर डॉ. वेद प्रकाश पांडे ने की। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण परिस्थितियों का आकलन कर स्वास्थ्य-शिक्षा की चिंता करना सराहनीय है। संयोजक एवं कोलकाता विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अमरनाथ ने उत्सव के इतिहास पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच, स्वास्थ्य सेवाएं और लाइब्रेरी के माध्यम से शिक्षा सुविधा प्रदान कर रहा है। जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के सेवानिवृत्त रक्षा अध्ययन विभाग के डॉ. परशुराम गुप्त को प्रमाणपत्र, प्रतीक चिन्ह एवं उत्तरीय भेंटकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट की डॉ. शिप्रा शर्मा की ओर से जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र अखिलेश गौतम एवं छात्रा अंजू गौतम को दो-दो हजार रुपये, प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया।
आयोजन के सदस्य प्रो. शीतांशु कुमार ने ‘’गांव’’ पत्रिका के 10वें अंक का विमोचन कराया, जिसका लोकार्पण जिलाधिकारी, प्रो. चितरंजन मिश्रा एवं डॉ. वेद प्रकाश पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। प्रारंभ में प्रो. विशंभर नाथ शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि डॉ. शांति शरण मिश्रा ने संचालन किया।
इस अवसर पर डॉ. आरके मिश्रा, सीजे थॉमस, डॉ. घनश्याम शर्मा, सरोज शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, संध्या शर्मा, हरिशरण ओझा, विमल पांडेय, देवेश पांडेय, जगदीश नारायण शर्मा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed