{"_id":"61eeeb6a92368b54211d7942","slug":"republic-day-celebrations-will-be-celebrated-with-simplicity-maharajganj-news-gkp4248149113","type":"story","status":"publish","title_hn":"सादगी से मनेगा गणतंत्र दिवस समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सादगी से मनेगा गणतंत्र दिवस समारोह
विज्ञापन


सादगी से मनेगा गणतंत्र दिवस समारोह
सरकारी कार्यालयों पर साढ़े आठ बजे तथा शिक्षण संस्थाओं पर10 बजे होगा झंडारोहण
महराजगंज। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को बुधवार को पूरे जिले में सुव्यवस्थित व सादगी के साथ मनाया जाएगा। इस बार जो भी कार्यक्रम आयोजित होंगे उसमें आदर्श आचार संहिता व कोविड के दिशानिर्देश का अनिवार्य रुप से पालन करना होगा। सरकारी कार्यालयों पर सुबह साढ़े आठ बजे से तथा शिक्षण संस्थानों पर सुबह 10 बजे से झंडारोहण होगा।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्म निरपेक्षता व सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया जाता है। इस बार भी कोविड से बचाव के प्रबंधों के साथ भी विविध कार्यक्रमों को आयोजित किया जाना है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे सरकारी भवनों पर झंडारोहण होगा। इस दौरान संविधान में उल्लिखित संकल्प के स्मरण के साथ ही राष्ट्रगान करना होगा। सुबह साढ़े नौ बजे से पुलिस लाइन में परेड होगी। सुबह दस बजे से सभी शिक्षण संस्थानों में झंडारोहण होगा तथा विविध कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। सुबह 11 बजे स्व. शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा पर प्रभातभेरी के उपरांत माल्यार्पण होगा। अपराह्ल एक बजे विशुनपुर गबड़ुआ के शहीद स्मारक पर सदर तहसीलदार तथा निचलौल शहीद स्मारक स्थल पर एसडीएम निचलौल की ओर से माल्यार्पण किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए के देखरेख में अपराह्न ढ़ाई बजे से एनसीसी, स्काउट-गाइड की ओर से सम्मिलित रुट मार्च कराया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
सरकारी कार्यालयों पर साढ़े आठ बजे तथा शिक्षण संस्थाओं पर10 बजे होगा झंडारोहण
महराजगंज। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को बुधवार को पूरे जिले में सुव्यवस्थित व सादगी के साथ मनाया जाएगा। इस बार जो भी कार्यक्रम आयोजित होंगे उसमें आदर्श आचार संहिता व कोविड के दिशानिर्देश का अनिवार्य रुप से पालन करना होगा। सरकारी कार्यालयों पर सुबह साढ़े आठ बजे से तथा शिक्षण संस्थानों पर सुबह 10 बजे से झंडारोहण होगा।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्म निरपेक्षता व सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया जाता है। इस बार भी कोविड से बचाव के प्रबंधों के साथ भी विविध कार्यक्रमों को आयोजित किया जाना है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे सरकारी भवनों पर झंडारोहण होगा। इस दौरान संविधान में उल्लिखित संकल्प के स्मरण के साथ ही राष्ट्रगान करना होगा। सुबह साढ़े नौ बजे से पुलिस लाइन में परेड होगी। सुबह दस बजे से सभी शिक्षण संस्थानों में झंडारोहण होगा तथा विविध कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। सुबह 11 बजे स्व. शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा पर प्रभातभेरी के उपरांत माल्यार्पण होगा। अपराह्ल एक बजे विशुनपुर गबड़ुआ के शहीद स्मारक पर सदर तहसीलदार तथा निचलौल शहीद स्मारक स्थल पर एसडीएम निचलौल की ओर से माल्यार्पण किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए के देखरेख में अपराह्न ढ़ाई बजे से एनसीसी, स्काउट-गाइड की ओर से सम्मिलित रुट मार्च कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन