{"_id":"6967e459c5a7c1f9ae08ec66","slug":"14-day-fair-starts-today-swings-and-shops-set-up-mahoba-news-c-225-1-mah1001-121507-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: 14 दिवसीय मेला आज से, झूले व दुकानें लगीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: 14 दिवसीय मेला आज से, झूले व दुकानें लगीं
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बेलाताल (महोबा)। ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर परिसर में ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित होने वाले 14 दिवसीय मकर संक्रांति मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रंगाई-पुताई का कार्य पूरा होने के बाद मंदिर अब भव्य और आकर्षक स्वरूप में नजर आ रहा है। मेले को लेकर विभिन्न प्रकार के झूले व दुकानें सज गई हैं। मेले में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का लोग आनंद लेंगे।
मंदिर प्रबंधक पं. सुशील अरजरिया ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति का ऐतिहासिक मेला रघुनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होगा। प्रत्येक वर्ष यह मेला 14 जनवरी से प्रारंभ होता था, लेकिन इस वर्ष इसका विधिवत शुभारंभ 15 जनवरी से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले की शुरुआत वर्ष 1931 में हुई थी। तब से यह मेला निरंतर आयोजित होता आ रहा है और क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बना हुआ है। मेला परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए मिकी माउस समेत विभिन्न झूले लगाए जा रहे हैं। स्थानीय व दूरदराज से आए दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं। मकर संक्रांति मेला श्रद्धा, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का सजीव उदाहरण बनेगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचेंगे। 27 व 28 जनवरी को दंगल के साथ मकर संक्रांति मेले का समापन होगा।
Trending Videos
मंदिर प्रबंधक पं. सुशील अरजरिया ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति का ऐतिहासिक मेला रघुनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होगा। प्रत्येक वर्ष यह मेला 14 जनवरी से प्रारंभ होता था, लेकिन इस वर्ष इसका विधिवत शुभारंभ 15 जनवरी से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले की शुरुआत वर्ष 1931 में हुई थी। तब से यह मेला निरंतर आयोजित होता आ रहा है और क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बना हुआ है। मेला परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए मिकी माउस समेत विभिन्न झूले लगाए जा रहे हैं। स्थानीय व दूरदराज से आए दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं। मकर संक्रांति मेला श्रद्धा, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का सजीव उदाहरण बनेगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचेंगे। 27 व 28 जनवरी को दंगल के साथ मकर संक्रांति मेले का समापन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
