{"_id":"6967e4cb12d1c2b587078a34","slug":"truck-and-dumper-collide-driver-killed-two-injured-mahoba-news-c-12-knp1085-1393362-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: ट्रक और डंपर की भिड़ंत, चालक की मौत, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: ट्रक और डंपर की भिड़ंत, चालक की मौत, दो घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। कानपुर-सागर हाईवे पर खन्ना पावर हाउस के पास मंगलवार देर रात ट्रक और डंपर की भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डंपर चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा भेजा गया। ट्रक चालक को झपकी आने से हादसा होना माना जा रहा है। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
तमिलनाडु के इत्तेरीवालावु, पक्कानाडु, सलेम निवासी कुप्पू सामी (45) ट्रक चालक था। मंगलवार रात वह कानपुर से हेलमेट लादकर महोबा आ रहा था। पत्थरमंडी कबरई से गिट्टी लादकर डंपर चालक उन्नाव के रवकर्ना माखी निवासी स्वप्निल मौर्या और परिचालक मोतीलाल के साथ कानपुर जा रहा था। तभी हाईवे पर खन्ना पावर हाउस के पास ट्रक चालक को झपकी आने पर वाहन अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई। टक्कर से ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में ही फंस गया। पुलिस ने ट्रक व डंपर में फंसे घायलोंं को बाहर निकाला। मौके पर ट्रक चालक कुप्पू सामी की मौत हो गई जबकि डंपर चालक स्वप्निल और सहयोगी मोतीलाल की हालत नाजुक होने पर सीएचसी भेजा गया। थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया है कि दुर्घटना की जांच कराई जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।
Trending Videos
तमिलनाडु के इत्तेरीवालावु, पक्कानाडु, सलेम निवासी कुप्पू सामी (45) ट्रक चालक था। मंगलवार रात वह कानपुर से हेलमेट लादकर महोबा आ रहा था। पत्थरमंडी कबरई से गिट्टी लादकर डंपर चालक उन्नाव के रवकर्ना माखी निवासी स्वप्निल मौर्या और परिचालक मोतीलाल के साथ कानपुर जा रहा था। तभी हाईवे पर खन्ना पावर हाउस के पास ट्रक चालक को झपकी आने पर वाहन अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई। टक्कर से ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में ही फंस गया। पुलिस ने ट्रक व डंपर में फंसे घायलोंं को बाहर निकाला। मौके पर ट्रक चालक कुप्पू सामी की मौत हो गई जबकि डंपर चालक स्वप्निल और सहयोगी मोतीलाल की हालत नाजुक होने पर सीएचसी भेजा गया। थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया है कि दुर्घटना की जांच कराई जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
