{"_id":"616b1badd6ac9c16ff3e063d","slug":"21-injured-including-two-women-five-referees-in-accidents-mahoba-news-knp6585756116","type":"story","status":"publish","title_hn":"सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं समेत 21 लोग घायल, पांच रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं समेत 21 लोग घायल, पांच रेफर
विज्ञापन


महोबा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुईं सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं समेत 21 लोग घायल हो गए। पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। हेलमेट न लगाए होने से बाइक सवारों के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
थाना श्रीनगर के कैमाहा गांव निवासी छविलाल अपने साथी मोहन के साथ बाइक से शुक्रवार की दोपहर गांव लौट रहा था। तभी पवा गांव के समीप समाने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक में सवार बारीगढ़ निवासी मनोज श्रीनगर निवासी मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसी तरह सुभाष नगर निवासी सुभद्रा , सूपा निवासी रामदास , करहराकला निवासी इंद्रपाल , गांधीनगर निवासी निर्भय , सिजवाहा निवासी बल्लू , किड़ारी निवासी बिहारीलाल , तकियापुरा निवासी साबिर , कुम्हड़ौरामाफ निवासी हरिशंकर, बम्हौरी चरखारी निवासी पानकुंवर , भटीपुरा निवासी गफूर खां , रामकथा मार्ग निवासी रियाजुल , चुरबरा निवासी छत्रपाल व सुंदरलाल , कुम्हड़ौरा निवासी बिंदा व प्रिंस और सालट निवासी कपूरी व बैद्यनाथ अन्य सड़क हादसों में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां साबिर, गफूर खां, छत्रपाल, सुंदरलाल व रियाजुल की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर किया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
थाना श्रीनगर के कैमाहा गांव निवासी छविलाल अपने साथी मोहन के साथ बाइक से शुक्रवार की दोपहर गांव लौट रहा था। तभी पवा गांव के समीप समाने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक में सवार बारीगढ़ निवासी मनोज श्रीनगर निवासी मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह सुभाष नगर निवासी सुभद्रा , सूपा निवासी रामदास , करहराकला निवासी इंद्रपाल , गांधीनगर निवासी निर्भय , सिजवाहा निवासी बल्लू , किड़ारी निवासी बिहारीलाल , तकियापुरा निवासी साबिर , कुम्हड़ौरामाफ निवासी हरिशंकर, बम्हौरी चरखारी निवासी पानकुंवर , भटीपुरा निवासी गफूर खां , रामकथा मार्ग निवासी रियाजुल , चुरबरा निवासी छत्रपाल व सुंदरलाल , कुम्हड़ौरा निवासी बिंदा व प्रिंस और सालट निवासी कपूरी व बैद्यनाथ अन्य सड़क हादसों में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां साबिर, गफूर खां, छत्रपाल, सुंदरलाल व रियाजुल की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर किया गया।