सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mahoba News ›   Trial: Vande Bharat train ran on Mahoba tracks for the first time

ट्रायल: पहली बार महोबा की पटरी पर दौड़ी वंदे भारत ट्रेन

संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा Updated Tue, 28 Oct 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन
Trial: Vande Bharat train ran on Mahoba tracks for the first time
फोटो 27 एमएएचपी 11 परिचय-ट्रायल के दौरान महोबा स्टेशन पर रुकी वंदे भारत ट्रेन। संवाद
विज्ञापन
महोबा। रेलवे स्टेशन महोबा के लिए सोमवार का दिन यादगार रहा। मौका था वंदे भारत ट्रेन के महोबा स्टेशन में आगमन का। स्टेशन पर लंबी दूरी तक वंदे भारत ट्रेन की बोगियां ही बोगियां नजर आईं। हालांकि, यह ट्रेन ट्राॅयल के तौर पर वाराणसी से चलकर महोबा जंक्शन के रास्ते विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो के लिए रवाना हुई। इससे अब जल्द ही इस ट्रेन के नियमित संचालन की संभावना है। इससे न सिर्फ वीर भूमि महोबा में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी बल्कि कम समय में यात्री वाराणसी भी पहुंच सकेंगे।

खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रेल मंत्री से कुछ दिन पहले मुलाकात की थी। उन्होंने विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो से वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन किए जाने की मांग की थी। इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो सांसद को पत्र भी भेजा है। इसमें कहा है कि खजुराहो से वाराणसी के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को स्वीकृत कर दिया गया है। खजुराहो सांसद ने अपने एक्स हैंडल पर वंदे भारत के संचालन की समयसारिणी जारी की थी। इसके बाद वंदे भारत ट्रेन के संचालन की तैयारी शुरू हो गई। सोमवार को वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन ट्रायल के तौर पर पटरी पर दौड़ी। यह ट्रेन महोबा रेलवे स्टेशन पर सुबह 11.30 बजे आई। वंदे भारत ट्रेन महोबा रेलवे स्टेशन करीब आधा घंटे तक खड़ी रही। इसके बाद यह ट्रेन खजुराहो रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

----------------
खजुराहो-महोबा-वाराणसी की कनेक्टिविटी, आएंगे पर्यटक
महोबा। वीर आल्हा-ऊदल की नगरी महोबा के लिए वंदे भारत ट्रेन पर्यटन विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगी। इस ट्रेन के खजुराहो-महोबा-वाराणसी के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी। ऐसे में खजुराहो व वाराणसी आने-जाने वाले पर्यटकों के लिए महोबा तक का सफर सुगम होगा। इससे जिले के पर्यटन स्थलों पर देसी-विदेशी पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। वंदे भारत ट्रेन वाराणसी स्टेशन से सुबह 5.25 बजे चलेगी। जो महोबा रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12.08 बजे आएगी। महोबा स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव दो मिनट का होगा। इस ट्रेन का खजुराहो पहुंचने का समय दोपहर 1.10 बजे है। वापसी में खजुराहो रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 3.20 बजे चलेगी। जो महोबा रेलवे स्टेशन पर 4.18 मिनट पर आएगी। वंदे भारत ट्रेन का वाराणसी पहुंचने का समय रात 11 बजे है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed