सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mahoba News ›   Bundelas are showing interest in the homestay scheme, 25 applications have been received so far.

Mahoba News: होम स्टे योजना में बुंदेले दिखा रहे रुचि, अब तक आए 25 आवेदन

संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा Updated Tue, 28 Oct 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
Bundelas are showing interest in the homestay scheme, 25 applications have been received so far.
फोटो 27 एमएएचपी 06 परिचय-मदन सागर तालाब के बीचोंबीच स्थित ऐतिहासिक खखरामठ। संवाद
विज्ञापन
महोबा। चंदेल कालीन गौरवशाली अतीत की गवाह वीर आल्हा-ऊदल की नगरी महोबा में होम स्टे योजना परवान चढ़ने लगी है। जिले में होम स्टे योजना के लिए 25 आवेदन आए हैं। आवेदकों की संख्या बढ़ाने को लेकर पर्यटन विभाग की ओर से लगातार कवायद की जा रही है। इससे अब जल्द ही यहां घूमने के लिए आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को होम स्टे योजना का लाभ मिलने लगेगा।

रहेलिया का सूर्य मंदिर, शहर के मदन सागर तालाब के बीचोंबीच स्थित खखरामठ, कीरत सागर झील आदि पर्यटकों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से होम स्टे की योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत पर्यटन स्थलों के आसपास होम स्टे विकसित करने के लिए तेजी से कार्य किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्थानीय नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविरों के भी आयोजन किए जा रहे है। ताकि, अधिक से अधिक संख्या में इस योजना के तहत आवेदन आ सकें। उधर, पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ. चित्रगुप्त श्रीवास्तव ने बताया कि होम स्टे योजना में अभी तक 25 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में इसको लेकर ज्यादा रुझान दिख रहा है। ब्लॉक चरखारी में भी जल्द शिविर का आयोजन कर लोगों को होम स्टे योजना के प्रति जागरूक किया जाएगा। ताकि, आवेदनों की संख्या और बढ़ सके। इसके बाद होम स्टे योजना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इससे जनपद में भ्रमण के लिए आने वाले सैलानियों को ठहरने के लिए होम स्टे की सुविधा मिलने लगेगी।
-------------
ग्रामीण परिवेश से रूबरू होंगे पर्यटक
महोबा। होम स्टे योजना का मूल उद्देश्य पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश देना है। पर्यटकों को पर्यटन स्थलों का भ्रमण, खानपान, स्थानीय संस्कृति और जीवनशैली का नजदीक से अनुभव करने का अवसर मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। सरकार होम स्टे शुरू करने वाले परिवारों की आवश्यक वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और लाइसेंसिंग में मदद करेगी। होम स्टे मालिकों को आतिथ्य, साफ-सफाई, बुकिंग प्रबंधन और विदेशी मेहमानों के साथ व्यवहार जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। होम स्टे निर्माण के दौरान पारंपरिक वास्तुकला और पर्यावरणीय संतुलन को ध्यान में रखा जाएगा।
-------------
पंजीकरण करने के लिए आवश्यक अभिलेख
महोबा। इस योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए आवेदक को आधार कार्ड, पैनकार्ड, स्वामित्व का प्रमाणपत्र, पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र, शपथपत्र, प्रशासन की अनापत्ति प्रमाण पत्र, बिजली बिल, किचन, कमरों व घर के सामने की फोटो पंजीयन में लगाने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed