{"_id":"692749eff57926f223025de4","slug":"324-lakh-calculation-forms-have-been-digitized-mahoba-news-c-223-1-hmp1002-132987-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: 3.24 लाख गणना प्रपत्र का हुआ डिजिटलाइजेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: 3.24 लाख गणना प्रपत्र का हुआ डिजिटलाइजेशन
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
फोटो26 एचएएमपी 28- फीडिंग कार्य का निरीक्षण करते जिलाधककारी। सूचना विभाग
विज्ञापन
हमीरपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में बीएलओ की ओर से तेजी लाई गई है। वहीं तहसील सभागार में डिजिटलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। यहां पर डीएम घनश्याम मीना ने मौके पर पहुंच कर फीडिंग कार्य का मुआयना किया। जिले में अब तक 324685 गणना प्रपत्र अपलोड किए जा चुके है।
बुधवार को डीएम घनश्याम मीना ने तहसील सभागार में चल रहे डिजिटलाइजेशन कार्य का मुआयना किया। इस कार्य में लगे कर्मचारियों को निर्देश दिए। कहा कि हर एक बिंदु का गहनता से परीक्षण करके ही फीडिंग करें। इस कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। एसआईआर में जिले की हमीरपुर व राठ विधानसभा क्षेत्र में 839731 मतदाता है। इन मतदाताओं को जो गणना प्रपत्र दिए गए थे उसके मुताबिक 324685 फार्मों को जमा किया गया। इसमें सभी की फीडिंग भी कराई गई। अब तक 8591 मतदाता डुप्लीकेट मिले है। इसमें से 426 ऐसे फार्म वापस आए है जो दूसरी जगह मतदाता है। इसके अलावा मृतक और दूसरे जिले में पलायन कर गए मतदाता हैं।
कुरारा क्षेत्र में वोटर लिस्ट की समस्या
कुरार क्षेत्र के बचरौली गांव में एसआईआर का कार्य चल रहा है। बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष कुरारा आशा रानी कबीर ने निरीक्षण बीएलओ सुख नंदन सिंह द्वारा बूथ पर किए जा रहे कार्य को चेक किया। फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि गांव की महिलाएं वोटर लिस्ट नहीं उपलब्ध करा पा रही हैं। यही वजह है कि फॉर्म भरने में देरी हो रही है। मौके पर 190 फॉर्म भरे पाए गए।
Trending Videos
बुधवार को डीएम घनश्याम मीना ने तहसील सभागार में चल रहे डिजिटलाइजेशन कार्य का मुआयना किया। इस कार्य में लगे कर्मचारियों को निर्देश दिए। कहा कि हर एक बिंदु का गहनता से परीक्षण करके ही फीडिंग करें। इस कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। एसआईआर में जिले की हमीरपुर व राठ विधानसभा क्षेत्र में 839731 मतदाता है। इन मतदाताओं को जो गणना प्रपत्र दिए गए थे उसके मुताबिक 324685 फार्मों को जमा किया गया। इसमें सभी की फीडिंग भी कराई गई। अब तक 8591 मतदाता डुप्लीकेट मिले है। इसमें से 426 ऐसे फार्म वापस आए है जो दूसरी जगह मतदाता है। इसके अलावा मृतक और दूसरे जिले में पलायन कर गए मतदाता हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरारा क्षेत्र में वोटर लिस्ट की समस्या
कुरार क्षेत्र के बचरौली गांव में एसआईआर का कार्य चल रहा है। बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष कुरारा आशा रानी कबीर ने निरीक्षण बीएलओ सुख नंदन सिंह द्वारा बूथ पर किए जा रहे कार्य को चेक किया। फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि गांव की महिलाएं वोटर लिस्ट नहीं उपलब्ध करा पा रही हैं। यही वजह है कि फॉर्म भरने में देरी हो रही है। मौके पर 190 फॉर्म भरे पाए गए।