चरखारी (महोबा)। कस्बा चरखारी की धरोहरों को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने की मांग अब उत्तर प्रदेश शासन तक पहुंच गई है। इसमें चरखारी स्थित मंगलगढ़ किला, नौमढ़ी व टोला तालाब को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने की उम्मीद जगी है।
कस्बा चरखारी निवासी समाजसेवी मो. शफीक ने आठ जुलाई 2025 को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर मंगलगड़ किला, नौमढ़ी और टोला तालाब को विश्व पर्यटन मानचित्र में शामिल करा पर्यटक स्थल घोषित कराने की मांग की थी। प्राकृतिक झीलों, बगीचों, मंदिरों, पहाड़ों की गोद में बसी लगभग आठ से 10 किमी में फैली चरखारी में भगवान श्रीकृष्ण के 108 मंदिर व चरखारी का मंगलगढ़ किला स्थित हैं। इसलिए चरखारी को मिनी वृंदावन के नाम से भी जाना जाता है।
यहां की ऐतिहासिक धरोहर में जयपुर की तर्ज पर सदर बाजार, ड्योढ़ी दरवाजा, रायल थियेटर, झीलनुमा आपस में जुड़े सप्त सरोवरों में रतन सागर, मलखान तालाब, जय सागर, कोठी तालाब, त्रिकूटगिरि पर्वत, गुमान बिहारी तालाब, वन पर्यटक टोला तालाब आकर्षण का केंद्र हैं। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के सहायक निदेशक राकेश कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार के सचिव पर्यटन को पत्र भेजा है। इसकी सूचना चरखारी निवासी समाजसेवी मो. शफीक को भी दी गई है।