{"_id":"69274f2ce7bb2e776100e035","slug":"joint-committee-to-identify-problems-of-betel-farmers-mahoba-news-c-225-1-mah1001-120095-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: पान किसानों की समस्याओं को चिह्नित करेगी संयुक्त समिति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: पान किसानों की समस्याओं को चिह्नित करेगी संयुक्त समिति
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। उद्यान विभाग की ओर से शहर के छतरपुर रोड स्थित राजकीय बहुउद्देशीय औद्यानिक इकाई में दो दिवसीय किसान मेला व गोष्ठी का बुधवार से शुभारंभ हो गया। पान की खेती में आ रही समस्याओं व दिन-प्रतिदिन जनपद महोबा की पहचान प्रमुख फसल देशावरी पान के घटते क्षेत्रफल पर चर्चा की गई। डीएम गजल भारद्वाज ने कहा कि पान किसानों की समस्याओं के चिह्नानंक के लिए जनपद स्तर पर समिति का गठन किया गया है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद शासन स्तर तक पान किसानों की समस्याओं को पहुंचाकर समाधान कराया जाएगा।
किसान मेले का शुभारंभ डीएम ने किया। कहा कि पान के विकास के लिए संचालित योजना की पात्रता श्रेणी में किसानों की स्वयं की भूमि या रजिस्टर्ड लीज प्रमाण पत्र पर ही अनुदान देय है। साथ ही पान बरेजा तक बिजली व्यवस्था, रास्ता आदि न होने से पान की फसल का क्षेत्रफल घटता जा रहा है। बताया कि महोबा में पान की फसल को संरक्षित करने के लिए सीडीओ, एसडीएम सदर, जिला उद्यान अधिकारी व जिला कृषि अधिकारी की संयुक्त समिति का गठन किया गया है। इस दौरान एनबीआरआई के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. रामसेवक चौरसिया ने पान की फसल की तैयारी से लेकर उसकी बिक्री तक की जानकारी दी और पान कीट नियंत्रण के बारे में बताया।
-- -- -- -- -- -- -- --
फसल में कीट की पहचान व नियंत्रण के बताए उपाय
महोबा। किसान मेले में सीडीओ बलराम कुमार ने किसानों को बागवानी करने के लिए प्रेरित किया। औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र बरुआ सागर के कीट वैज्ञानी डॉ. निर्वेश सिंह ने बागवानी व कृषि फसलों में लगने वाले कीट की पहचान कर कीट नियंत्रण की जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने पान कृषि के विकास के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। किसानों को भरोसा दिया कि पान की खेती में आने वाली समस्याओं का हर हाल में निस्तारण कराया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए। पान की खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को डीएम ने सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. हरीप्रकाश नामदेव, उद्यान निरीक्षक देवीचरण कुशवाहा, सहायक उद्यान निरीक्षक अमिता सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
किसान मेले का शुभारंभ डीएम ने किया। कहा कि पान के विकास के लिए संचालित योजना की पात्रता श्रेणी में किसानों की स्वयं की भूमि या रजिस्टर्ड लीज प्रमाण पत्र पर ही अनुदान देय है। साथ ही पान बरेजा तक बिजली व्यवस्था, रास्ता आदि न होने से पान की फसल का क्षेत्रफल घटता जा रहा है। बताया कि महोबा में पान की फसल को संरक्षित करने के लिए सीडीओ, एसडीएम सदर, जिला उद्यान अधिकारी व जिला कृषि अधिकारी की संयुक्त समिति का गठन किया गया है। इस दौरान एनबीआरआई के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. रामसेवक चौरसिया ने पान की फसल की तैयारी से लेकर उसकी बिक्री तक की जानकारी दी और पान कीट नियंत्रण के बारे में बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फसल में कीट की पहचान व नियंत्रण के बताए उपाय
महोबा। किसान मेले में सीडीओ बलराम कुमार ने किसानों को बागवानी करने के लिए प्रेरित किया। औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र बरुआ सागर के कीट वैज्ञानी डॉ. निर्वेश सिंह ने बागवानी व कृषि फसलों में लगने वाले कीट की पहचान कर कीट नियंत्रण की जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने पान कृषि के विकास के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। किसानों को भरोसा दिया कि पान की खेती में आने वाली समस्याओं का हर हाल में निस्तारण कराया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए। पान की खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को डीएम ने सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. हरीप्रकाश नामदेव, उद्यान निरीक्षक देवीचरण कुशवाहा, सहायक उद्यान निरीक्षक अमिता सिंह आदि मौजूद रहे।