{"_id":"68f53269e4afff8cd705eb6a","slug":"a-six-member-team-will-investigate-the-actions-of-the-accountant-mahoba-news-c-225-1-mah1001-119065-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: लेखपाल की कारगुजारियों की जांच करेगी छह सदस्यीय टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: लेखपाल की कारगुजारियों की जांच करेगी छह सदस्यीय टीम
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
महोबा। तहसील चरखारी की ग्राम पंचायत खरेला देहात व ऐंचाना में तैनात रहे लेखपाल की कारगुजारियों की जांच अब राजस्व विभाग की छह सदस्यीय टीम करेगी। लेखपाल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट में सौ फीसदी असफल बोआई अंकित की। इससे किसानों को क्षतिपूर्ति नहीं मिल रही। हालांकि, लेखपाल का ग्राम पंचायत सबुआ के लिए स्थानांतरण हो गया था।
ग्राम पंचायत बरायं के पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह ने सात अक्तूबर को एसडीएम चरखारी को शिकायती पत्र सौंपा था। जिसमें कहा था कि खरेला देहात और ऐंचाना में तैनात रहे लेखपाल आलोक सोनकिया ने मनमाने तरीके से सौ फीसदी असफल बोआई की रिपोर्ट अंकित की है। जिससे किसानों को क्षतिपूर्ति नहीं मिल रही है जबकि किसानों ने बोआई की थी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने 13 अक्तूबर को कलक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले की जांच कराए जाने के लिए तहसीलदार चरखारी रामानंद मिश्रा की ओर से छह सदस्यीय टीम गठित की गई है। जिसमें टीम अध्यक्ष नायब तहसीलदार होमकांत त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक खरेला अजय त्रिपाठी, ऐंचाना-बरायं के लेखपाल विवेक कुमार, पहरेथा-कुआं के लेखपाल कुलदीप सेन, खरेला लेखपाल उदितनारायण व रवि वासुदेव को शामिल किया गया है। जो तीन दिन में जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे।

Trending Videos
ग्राम पंचायत बरायं के पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह ने सात अक्तूबर को एसडीएम चरखारी को शिकायती पत्र सौंपा था। जिसमें कहा था कि खरेला देहात और ऐंचाना में तैनात रहे लेखपाल आलोक सोनकिया ने मनमाने तरीके से सौ फीसदी असफल बोआई की रिपोर्ट अंकित की है। जिससे किसानों को क्षतिपूर्ति नहीं मिल रही है जबकि किसानों ने बोआई की थी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने 13 अक्तूबर को कलक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले की जांच कराए जाने के लिए तहसीलदार चरखारी रामानंद मिश्रा की ओर से छह सदस्यीय टीम गठित की गई है। जिसमें टीम अध्यक्ष नायब तहसीलदार होमकांत त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक खरेला अजय त्रिपाठी, ऐंचाना-बरायं के लेखपाल विवेक कुमार, पहरेथा-कुआं के लेखपाल कुलदीप सेन, खरेला लेखपाल उदितनारायण व रवि वासुदेव को शामिल किया गया है। जो तीन दिन में जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन