{"_id":"68f53612722a8896c2077b2d","slug":"fireworks-adorn-markets-gold-showers-and-sky-wheels-add-to-the-glamor-mahoba-news-c-225-1-sknp1045-119055-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: पटाखों से सजे बाजार, सोने की बरसात व स्काई व्हील बिखेरेंगे जलवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: पटाखों से सजे बाजार, सोने की बरसात व स्काई व्हील बिखेरेंगे जलवा
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
महोबा। दिवाली को लेकर सजीं आतिशबाजी की दुकानों पर रविवार को भारी भीड़ जुटी। पटाखा व अन्य आतिशबाजी खरीदने के लिए बच्चों और युवाओं में गजब का उत्साह दिखाई दिया। इस बार दुकानों में ईक्रो फ्रेंडली पटाखों का क्रेज दिखा। बच्चों ने फुलझड़ी व अनारदाना की जमकर खरीदारी की। सबसे ज्यादा खरीदारी सोने की बरसात व स्काई व्हील की हुई। यह आतिशबाजी दिवाली पर आसमान में अपना जलवा बिखेरेगी।
शहर में 25 से अधिक दुकानदारों को पटाखा दुकानों के अस्थाई लाइसेंस दिए गए हैं। शहर से चार किलोमीटर दूर बस्ती के बाहर पुलिस लाइन के पास स्थित ग्राउंड में दुकानें लगाई गई हैं। पर्व के एक दिन पहले सुबह से ही पटाखा खरीदने को लेकर लोगों की भीड़ जुटी। इस बार पटाखा व अन्य आतिशबाजी के दामों में महंगाई का असर देखने को मिला। पिछले वर्ष के अपेक्षा इस बार 10 फीसदी दाम अधिक रहे।
आतिशबाजी विक्रेता आसिफ, टिल्लू, पुष्पेंद्र, विशाल ने बताया कि दिवाली त्योहार को लेकर बच्चों के लिए फुलझड़ी, सोने की बरसात, पैराशूट रॉकेट, हनुमान गदा रॉकेट, कलर अनारदाना, कलर फुलझड़ी, पॉपपॉप, पेंटा, पटाखा चटाई, शॉट व मल्टीकलर शॉट आदि बेहतरीन आतिशबाजी मंगाई गई है। जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं। विक्रेता अनवर अली ने बताया कि 288 शॉट, केन अनारदाना, चांदी की बरसात, स्काई व्हील, माचिस पटाखा, चटर-पटर आदि की जमकर बिक्री हो रही है। सोमवार को दिवाली पर्व पर भी बेहतर कारोबार की उम्मीद है।

Trending Videos
शहर में 25 से अधिक दुकानदारों को पटाखा दुकानों के अस्थाई लाइसेंस दिए गए हैं। शहर से चार किलोमीटर दूर बस्ती के बाहर पुलिस लाइन के पास स्थित ग्राउंड में दुकानें लगाई गई हैं। पर्व के एक दिन पहले सुबह से ही पटाखा खरीदने को लेकर लोगों की भीड़ जुटी। इस बार पटाखा व अन्य आतिशबाजी के दामों में महंगाई का असर देखने को मिला। पिछले वर्ष के अपेक्षा इस बार 10 फीसदी दाम अधिक रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आतिशबाजी विक्रेता आसिफ, टिल्लू, पुष्पेंद्र, विशाल ने बताया कि दिवाली त्योहार को लेकर बच्चों के लिए फुलझड़ी, सोने की बरसात, पैराशूट रॉकेट, हनुमान गदा रॉकेट, कलर अनारदाना, कलर फुलझड़ी, पॉपपॉप, पेंटा, पटाखा चटाई, शॉट व मल्टीकलर शॉट आदि बेहतरीन आतिशबाजी मंगाई गई है। जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं। विक्रेता अनवर अली ने बताया कि 288 शॉट, केन अनारदाना, चांदी की बरसात, स्काई व्हील, माचिस पटाखा, चटर-पटर आदि की जमकर बिक्री हो रही है। सोमवार को दिवाली पर्व पर भी बेहतर कारोबार की उम्मीद है।