{"_id":"68f53645d9f2efa5cf03a15d","slug":"the-control-room-will-be-operational-from-6-am-to-10-pm-during-the-festival-mahoba-news-c-225-1-mah1001-119064-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: त्योहार पर सुबह छह से रात दस बजे तक चालू रहेगा कंट्रोल रूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: त्योहार पर सुबह छह से रात दस बजे तक चालू रहेगा कंट्रोल रूम
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
महोबा। दिवाली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज पर्व के दौरान लोगों को होने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर कलक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम का संचालन सुबह छह से रात 10 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई हैं।
एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर पंकज ने बताया कि डीएम के आदेश पर त्योहारों पर लोगों को होने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए कलक्ट्रेट स्थित डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेन्स सेल कक्ष संख्या-21 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नंबर 05281-298431, 05281-298432, 05281-298433 और 05281-254902, है। कंट्रोल रूम के नंबरों पर लोगों की ओर से दर्ज कराई जाने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए सुबह छह बजे से रात दस बजे तक संपर्क किया जा सकता है। सुबह छह से दोपहर दो बजे तक कंट्रोल रूम में शहाबुद्दीन, चंद्रभान, भरत कुमार, साहिल चौरसिया व दुलीचंद्र की ड्यूटी लगाई गई है जबकि दोपहर दो से रात दस बजे तक जीतेंद्र कुमार, मनीष कुशवाहा, राजेश कुमार साहू, नीरज कुमार और प्रीतम की ड्यूटी लगाई गई है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर भी कर सकते हैं संपर्क
अधिकारी-मोबाइल नंबर
डीएम-9454417534
एसपी-9454400293
पालिका ईओ महोबा- 8707235843
सीएमओ-8601496079
अग्निशमन अधिकारी-9454418599
एंबुलेंस-108 व 102

Trending Videos
एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर पंकज ने बताया कि डीएम के आदेश पर त्योहारों पर लोगों को होने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए कलक्ट्रेट स्थित डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेन्स सेल कक्ष संख्या-21 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नंबर 05281-298431, 05281-298432, 05281-298433 और 05281-254902, है। कंट्रोल रूम के नंबरों पर लोगों की ओर से दर्ज कराई जाने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए सुबह छह बजे से रात दस बजे तक संपर्क किया जा सकता है। सुबह छह से दोपहर दो बजे तक कंट्रोल रूम में शहाबुद्दीन, चंद्रभान, भरत कुमार, साहिल चौरसिया व दुलीचंद्र की ड्यूटी लगाई गई है जबकि दोपहर दो से रात दस बजे तक जीतेंद्र कुमार, मनीष कुशवाहा, राजेश कुमार साहू, नीरज कुमार और प्रीतम की ड्यूटी लगाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर भी कर सकते हैं संपर्क
अधिकारी-मोबाइल नंबर
डीएम-9454417534
एसपी-9454400293
पालिका ईओ महोबा- 8707235843
सीएमओ-8601496079
अग्निशमन अधिकारी-9454418599
एंबुलेंस-108 व 102