{"_id":"6965459313830bea5306644a","slug":"anganwadi-workers-protest-over-their-demands-mahoba-news-c-225-1-mah1002-121448-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर विरोध जताया। उन्होंने वेतन बढ़ाने, ग्रेज्युटी भुगतान, पोषण आहार में वृद्धि समेत सात सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम गजल भारद्वाज को सौंपते हुए निस्तारण की मांग की।
आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के तत्वावधान में 50 से अधिक महिला कार्यकर्ता सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचीं। ज्ञापन में बताया कि आंगनबाड़ी के कर्मचारियों का वेतन 4,500 से बढ़ाकर 24 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए। सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार ग्रेज्युटी का भुगतान किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलने वाले पोषण आहार को लाभार्थियों के हित में तीन गुना बढ़ाने, पोषण ट्रैकर पर काम करने के लिए 5जी मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये सालाना रिचार्ज व्यय देने, उपस्थिति के लिए बनाए गए फेस रिकॉगनेशन व्यवस्था को बंद करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष आसमीन खातून, राजेश्वरी, गीता, अहिल्या, निधि, दीप्ती, राजकुमारी, ऊषा, चंदा देवी, मनोरमा आदि शामिल रहीं।
Trending Videos
आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के तत्वावधान में 50 से अधिक महिला कार्यकर्ता सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचीं। ज्ञापन में बताया कि आंगनबाड़ी के कर्मचारियों का वेतन 4,500 से बढ़ाकर 24 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए। सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार ग्रेज्युटी का भुगतान किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलने वाले पोषण आहार को लाभार्थियों के हित में तीन गुना बढ़ाने, पोषण ट्रैकर पर काम करने के लिए 5जी मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये सालाना रिचार्ज व्यय देने, उपस्थिति के लिए बनाए गए फेस रिकॉगनेशन व्यवस्था को बंद करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष आसमीन खातून, राजेश्वरी, गीता, अहिल्या, निधि, दीप्ती, राजकुमारी, ऊषा, चंदा देवी, मनोरमा आदि शामिल रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन