{"_id":"69653c416c3c22970d0339c9","slug":"gayatri-won-the-folk-singing-solo-and-yashasvi-won-the-light-music-competition-mahoba-news-c-225-1-mah1001-121457-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: लोकगायन एकल में गायत्री व सुगम संगीत में यशस्वी ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: लोकगायन एकल में गायत्री व सुगम संगीत में यशस्वी ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
फोटो 12 एमएएचपी 20 परिचय-प्रतियोगिताओं की विजेताओं को पुरस्कृत करते अतिथि। स्रोत: विभाग
विज्ञापन
महोबा। संस्कृति विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति, हमारी पहचान के तहत संस्कृति उत्सव में जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। जिसमें बुंदेली लोक संगीत से जुड़े कलाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए प्रतिभा का प्रदर्शन किया। लोक गायन एकल में गायत्री विश्वकर्मा और सुगम संगीत में यशस्वी ने बाजी मारी।
सेवायोजन सभागार में आयोजित संस्कृत उत्सव में तहसील कुलपहाड़ से लोकगायन एकल में चंदन राजपूत पहले, खुशबू दूसरे व गायत्री तीसरे स्थान पर रहीं। तहसील चरखारी से लोकगायन एकल में सपना प्रथम, आकांक्षा द्वितीय और अंजू तृतीय स्थान पर रहीं। तहसील महोबा में सुगम संगीत एकल में यशस्वी ने पहला, मानव विश्वकर्मा ने दूसरा व श्रेयश उपाध्याय ने तीसरा स्थान हासिल किया। तहसील महोबा में सुगम संगीत समूह में बाबला ब्लाइंड स्टार ग्रुप ने बाजी मारी। जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में लोकगायन एकल में गायत्री विश्वकर्मा पहले, चंदन राजपूत दूसरे और खुशबू राजपूत तीसरे स्थान पर रहीं।
मुख्य अतिथि एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, वरिष्ठ समाजसेवी डाॅ. कमलेश सक्सेना ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल, ट्राॅफी व प्रमाणपत्र सौंपे। एमएलसी ने कहा कि महोबा में कला और संस्कृति की अपार संभावनाएं हैं। गुरुजनों ने इन कलाकारों को तराश कर ऊंचाई पर पहुंचाया है। संस्कृति उत्सव जैसे कार्यक्रम से कलाकारों का उत्साहवर्धन होता है। पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ. चित्रगुप्त श्रीवास्तव ने बताया कि जनपर स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को 17 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। निर्णायक की भूमिका जयनारायण सोनी, सिद्ध गोपाल, रामशरण, मेघा शक्ति व अमर सिंह ने निभाई। इस मौके पर संगीताचार्य पं. जगप्रसाद तिवारी, शिवकुमार गोस्वामी, धनेंद्र दीक्षित, रिपुंजय सिंह, अंशिमा श्रीवास्तव, प्रदुम्न नायक आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सेवायोजन सभागार में आयोजित संस्कृत उत्सव में तहसील कुलपहाड़ से लोकगायन एकल में चंदन राजपूत पहले, खुशबू दूसरे व गायत्री तीसरे स्थान पर रहीं। तहसील चरखारी से लोकगायन एकल में सपना प्रथम, आकांक्षा द्वितीय और अंजू तृतीय स्थान पर रहीं। तहसील महोबा में सुगम संगीत एकल में यशस्वी ने पहला, मानव विश्वकर्मा ने दूसरा व श्रेयश उपाध्याय ने तीसरा स्थान हासिल किया। तहसील महोबा में सुगम संगीत समूह में बाबला ब्लाइंड स्टार ग्रुप ने बाजी मारी। जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में लोकगायन एकल में गायत्री विश्वकर्मा पहले, चंदन राजपूत दूसरे और खुशबू राजपूत तीसरे स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, वरिष्ठ समाजसेवी डाॅ. कमलेश सक्सेना ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल, ट्राॅफी व प्रमाणपत्र सौंपे। एमएलसी ने कहा कि महोबा में कला और संस्कृति की अपार संभावनाएं हैं। गुरुजनों ने इन कलाकारों को तराश कर ऊंचाई पर पहुंचाया है। संस्कृति उत्सव जैसे कार्यक्रम से कलाकारों का उत्साहवर्धन होता है। पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ. चित्रगुप्त श्रीवास्तव ने बताया कि जनपर स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को 17 से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। निर्णायक की भूमिका जयनारायण सोनी, सिद्ध गोपाल, रामशरण, मेघा शक्ति व अमर सिंह ने निभाई। इस मौके पर संगीताचार्य पं. जगप्रसाद तिवारी, शिवकुमार गोस्वामी, धनेंद्र दीक्षित, रिपुंजय सिंह, अंशिमा श्रीवास्तव, प्रदुम्न नायक आदि मौजूद रहे।