{"_id":"69653d399e8ab6080e0c65a8","slug":"icy-wind-stinging-the-eyes-water-fallingicy-wind-stinging-the-eyes-water-falling-mahoba-news-c-225-sknp1044-121442-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: आंख में चुभ रही बर्फीली हवा, गिर रहा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: आंख में चुभ रही बर्फीली हवा, गिर रहा पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:58 PM IST
विज्ञापन
फोटो 12 एमएएचपी 01 परिचय-जिला अस्पताल के कक्ष में मरीज की आंख चेक करते डॉ. एके सक्सेना। संवाद
विज्ञापन
महोबा। जिले में पड़ रही भीषण ठंड और कोहरे से आंखों से संबंधी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में आंख में पानी, लालपन, खुजली व चिपकन के मरीजों में इजाफा हुआ है। साथ ही पलकोंं में खुजली, सूजन, एलर्जी और दृष्टि दोष के मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सक ऐसे मौसम में बेहद सावधानी बरतने के साथ प्रोटीन युक्त पौष्टिक भोजन करने की सलाह दे रहे हैं।
सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों व तीमारदारों की भीड़ जुटी। वहीं, सर्दी के मौसम में नेत्र ओपीडी में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आदेश कुमार सक्सेना ने बताया कि सामान्य दिनों में 30 से 40 मरीज आते थे, वह अब बढ़कर 50 से 60 पहुंच गए हैं। सर्दी बढ़ने से आंख में पानी, लाली, खुजली और चिपकन के प्रतिदिन 15 से 20 मरीज आ रहे हैं। इसके अलावा पलकों में खुजली, एजर्ली, दृष्टि दोष के मरीज भी आ रहे हैं। इस समय सभी वर्गों में इस तरह की समस्या देखने को मिल रही है। बताया कि मोबाइल व स्क्रीन के ज्यादा प्रयोग करने पर भी आंखों में परेशानी आ रही है। इसके अलावा बर्फीली हवा सीधे आंख में जाने से चुभन उत्पन्न कर रही है और पानी निकल रहा है। अब तक 40 वर्ष के ऊपर आने वाले 148 लोगों को निकट दृष्टि की समस्या होने पर निशुल्क चश्में वितरित कर चुके हैं।
-- -- -- -- -- -- -
सर्दी में आंखों का ऐसे करें बचाव
-धूप, धूल व धुआं से दूर रहें।
-आंखों में काजल, सूरमा आदि प्रयोग न करें।
-दृष्टि के मरीज प्रोटीनयुक्त भोजन, हरी सब्जियों और फलों का सेवन करें।
-जिनकी दवा चल रही है, वह लगातार सेवन करें।
-समय-समय पर नेत्र का परीक्षण कराएं।
-किसी प्रकार की दिक्कत होने पर चिकित्सक को दिखाएं।
Trending Videos
सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों व तीमारदारों की भीड़ जुटी। वहीं, सर्दी के मौसम में नेत्र ओपीडी में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आदेश कुमार सक्सेना ने बताया कि सामान्य दिनों में 30 से 40 मरीज आते थे, वह अब बढ़कर 50 से 60 पहुंच गए हैं। सर्दी बढ़ने से आंख में पानी, लाली, खुजली और चिपकन के प्रतिदिन 15 से 20 मरीज आ रहे हैं। इसके अलावा पलकों में खुजली, एजर्ली, दृष्टि दोष के मरीज भी आ रहे हैं। इस समय सभी वर्गों में इस तरह की समस्या देखने को मिल रही है। बताया कि मोबाइल व स्क्रीन के ज्यादा प्रयोग करने पर भी आंखों में परेशानी आ रही है। इसके अलावा बर्फीली हवा सीधे आंख में जाने से चुभन उत्पन्न कर रही है और पानी निकल रहा है। अब तक 40 वर्ष के ऊपर आने वाले 148 लोगों को निकट दृष्टि की समस्या होने पर निशुल्क चश्में वितरित कर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्दी में आंखों का ऐसे करें बचाव
-धूप, धूल व धुआं से दूर रहें।
-आंखों में काजल, सूरमा आदि प्रयोग न करें।
-दृष्टि के मरीज प्रोटीनयुक्त भोजन, हरी सब्जियों और फलों का सेवन करें।
-जिनकी दवा चल रही है, वह लगातार सेवन करें।
-समय-समय पर नेत्र का परीक्षण कराएं।
-किसी प्रकार की दिक्कत होने पर चिकित्सक को दिखाएं।