{"_id":"69654358c0848e841100e987","slug":"voter-literacy-clubs-formed-in-educational-institutions-mahoba-news-c-225-1-mah1001-121452-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: शिक्षण संस्थाओं में गठित हुए मतदाता साक्षरता क्लब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: शिक्षण संस्थाओं में गठित हुए मतदाता साक्षरता क्लब
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 18 साल की निर्धारित आयु पूरी कर चुके मतदाताओं को सूची में शामिल करने के लिए पंजीयन प्रक्रिया अब तेज हो गई है। शिक्षण संस्थाओं में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर मतदाता पंजीयन कार्यक्रम शुरू किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करना है। युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर विद्यालय स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए मतदाता साक्षरता क्लब का गठन किया गया है। डीआईओएस प्रेमचंद यादव ने बताया कि महाविद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राएं जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं उनके फार्म-6 जमा कराए जा रहे हैं। ताकि, उनके नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो सकें। नए मतदाता छह जनवरी से छह फरवरी तक वोटर हेल्प डेस्क के माध्यम से भी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। मतदाताओं को जागरुक करने के लिए माध्यमिक स्कूलों में मतदाता साक्षरता क्लब को सक्रिय किया गया है। ताकि, विद्यार्थियों को जागरूक किया जा सके।
-- -- -- -- --
रैली निकाल जगाई मतदाता जागरुकता की अलख
महोबा। शहर के राठ रोड स्थित पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान छात्रों ने आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाता जागरुकता की चेतना जागृत की। इसके बाद डीआईओएस प्रेमचंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरुकता रैली को रवाना किया। रैली शहर के राठ चुंगी, सराफीपुरा मोहल्ला होते हुए वापस विद्यालय पहुंची। इस मौके पर प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, प्रवक्ता राजकिशोर, दिलीप कुमार, आकांक्षा चौरसिया, ऋतु गुप्ता, रामकृपाल अहिरवार, लीलाबाई, सविता वर्मा, अतुल कुमार, अब्दुल रहीम आदि मौजूद रहे। उधर, शहर के वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय में भी मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हुआ। इसमें डीआईओएस प्रेमचंद्र यादव ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। बताया कि महाविद्यालयों में छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है।
Trending Videos
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर मतदाता पंजीयन कार्यक्रम शुरू किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करना है। युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर विद्यालय स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए मतदाता साक्षरता क्लब का गठन किया गया है। डीआईओएस प्रेमचंद यादव ने बताया कि महाविद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राएं जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं उनके फार्म-6 जमा कराए जा रहे हैं। ताकि, उनके नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो सकें। नए मतदाता छह जनवरी से छह फरवरी तक वोटर हेल्प डेस्क के माध्यम से भी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। मतदाताओं को जागरुक करने के लिए माध्यमिक स्कूलों में मतदाता साक्षरता क्लब को सक्रिय किया गया है। ताकि, विद्यार्थियों को जागरूक किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
रैली निकाल जगाई मतदाता जागरुकता की अलख
महोबा। शहर के राठ रोड स्थित पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान छात्रों ने आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाता जागरुकता की चेतना जागृत की। इसके बाद डीआईओएस प्रेमचंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरुकता रैली को रवाना किया। रैली शहर के राठ चुंगी, सराफीपुरा मोहल्ला होते हुए वापस विद्यालय पहुंची। इस मौके पर प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, प्रवक्ता राजकिशोर, दिलीप कुमार, आकांक्षा चौरसिया, ऋतु गुप्ता, रामकृपाल अहिरवार, लीलाबाई, सविता वर्मा, अतुल कुमार, अब्दुल रहीम आदि मौजूद रहे। उधर, शहर के वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय में भी मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हुआ। इसमें डीआईओएस प्रेमचंद्र यादव ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। बताया कि महाविद्यालयों में छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है।