{"_id":"69654a358641bdfd6102be37","slug":"four-people-including-a-teenager-consumed-poison-and-a-woman-died-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-121447-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: किशोरी समेत चार ने खाया जहर, महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: किशोरी समेत चार ने खाया जहर, महिला की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। अलग-अलग स्थानों में किशोरी समेत चार लोगों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार दौरान एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के रैपुराखुर्द निवासी सुखिया (55) ने रविवार की रात किसी बात से नाराज़ होकर ज़हर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया लेकिन परिजन उसे बाहर नहीं ले गए और जिला अस्पताल में ही भर्ती कर उपचार कराते रहे। घरेलू विवाद के चलते महिला के आत्महत्या करने की चर्चा है। परिजन कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार पांडेय का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह चरखारी बाईपास निवासी सलमा (16), गांधीनगर निवासी सूबी (20) व चरखारी निवासी नरेंद्र (22) ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इमरजेंसी में तैनात डाॅ. सीएस राजपूत ने बताया कि किशोरी समेत तीन लोगों के जहर खाकर आने पर भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के रैपुराखुर्द निवासी सुखिया (55) ने रविवार की रात किसी बात से नाराज़ होकर ज़हर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया लेकिन परिजन उसे बाहर नहीं ले गए और जिला अस्पताल में ही भर्ती कर उपचार कराते रहे। घरेलू विवाद के चलते महिला के आत्महत्या करने की चर्चा है। परिजन कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार पांडेय का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह चरखारी बाईपास निवासी सलमा (16), गांधीनगर निवासी सूबी (20) व चरखारी निवासी नरेंद्र (22) ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इमरजेंसी में तैनात डाॅ. सीएस राजपूत ने बताया कि किशोरी समेत तीन लोगों के जहर खाकर आने पर भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन