{"_id":"68c469bd644992ebd30aca94","slug":"another-accused-arrested-in-royalty-fraud-case-mahoba-news-c-225-1-mah1002-117942-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: रॉयल्टी फर्जीवाड़ा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: रॉयल्टी फर्जीवाड़ा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
महोबा। जिले में हुए रॉयल्टी फर्जीवाड़ा के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में छह आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। रॉयल्टी फर्जीवाड़ा व खनिज विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाने के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में अभी कई और नाम सामने आ सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि फर्जी राॅयल्टी मामले में कबरई थाने में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष कबरई सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई है। इस टीम ने शुक्रवार को आरोपी रणधीर सिंह परिहार उर्फ जोनू सिंह निवासी मोहल्ला किदवईनगर, कस्बा कबरई को स्टेट बैंक शाखा कबरई के पीछे वाली गली से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने चार फर्जी एमएम-11, एक फोटोकाॅपी, एक फर्जी ई-फाॅर्म सी, एक मोबाइल फोन जब्त किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। इससे पहले पुलिस मास्टरमाइंड विजय सैनी समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Trending Videos
पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि फर्जी राॅयल्टी मामले में कबरई थाने में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष कबरई सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई है। इस टीम ने शुक्रवार को आरोपी रणधीर सिंह परिहार उर्फ जोनू सिंह निवासी मोहल्ला किदवईनगर, कस्बा कबरई को स्टेट बैंक शाखा कबरई के पीछे वाली गली से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने चार फर्जी एमएम-11, एक फोटोकाॅपी, एक फर्जी ई-फाॅर्म सी, एक मोबाइल फोन जब्त किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। इससे पहले पुलिस मास्टरमाइंड विजय सैनी समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन