सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mahoba News ›   Crop insurance was done by declaring forest area land as their own, FIR against three

Mahoba News: वन क्षेत्र की भूमि को अपना बता कराया फसल बीमा, तीन पर एफआईआर

संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा Updated Sat, 13 Sep 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
Crop insurance was done by declaring forest area land as their own, FIR against three
विज्ञापन
महोबा। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हुए करोड़ों रुपयों के घोटाले में हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। वन रेंज जैतपुर की भूमि को अपना बताकर तीन लोगों ने कूटरचित दस्तावेज से फसल बीमा करा लिया। वन रेंज के बीट प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है। फर्जी फसल बीमा मामले में अब तक दर्ज छह एफआईआर में 26 नामजद समेत कई अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।
loader
Trending Videos

जिले में बड़े स्तर पर फसल बीमा योजना में घोटाला हुआ है। किसानों की भूमि पर दूसरों के नाम बीमा होने और करोड़ों का क्लेम लेने का मामला सामने आने के बाद डीएम गजल भारद्वाज ने तीनों तहसीलोंं में समिति गठित कर जांच कराई। जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने पर डीएम के निर्देश पर उप कृषि निदेशक रामसजीवन ने 27 अगस्त को शहर कोतवाली में बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी समेत कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में अभी तक आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके बाद चार अलग-अलग थानों में 22 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोप है कि इन लोगों ने नदी, पहाड़, तालाब, बंजर और नाला की भूमि पर फसल बीमा कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन

अब नया मामला वन रेंज जैतपुर का सामने आया है। बीट प्रभारी मलखान सिंह ने कोतवाली कुलपहाड़ में तहरीर देकर बताया कि वन क्षेत्र में आने वाली वन भूमि की गाटा संख्या 157, 158, 160 व 174 पर देवकरन, अनिल कुमार व कमलेश निवासी जैतपुर ने फर्जी तरीके से अपनी भूमि बताकर प्रधानमंत्री फसल बीमा करा लिया और योजना का लाभ लिया जा रहा है। इससे वन विभाग की छवि धूमिल हो रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी राधेश्याम वर्मा का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed