{"_id":"697d0d9d7593c1ee9b041b7c","slug":"elderly-man-dies-of-vomiting-and-diarrhea-seven-admitted-in-critical-condition-mahoba-news-c-225-1-sknp1045-122002-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: उल्टी-दस्त से वृद्ध की मौत, गंभीर हालत में सात भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: उल्टी-दस्त से वृद्ध की मौत, गंभीर हालत में सात भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। मौसम में अचानक हुए बदलाव से लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बृहस्पतिवार की रात उल्टी-दस्त से वृद्ध की मौत हो गई। 24 घंटे में सात लोगों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने इस मौसम में बेहद सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों व तीमारदारों की भीड़ जुटी। पर्चा बनवाने से लेकर काउंटर से दवाएं लेने तक मरीजों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान ओपीडी में डॉक्टरों ने 653 मरीजों का उपचार किया। मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या सर्वाधिक रही। 24 घंटे में बुखार, उल्टी, दस्त, पेटदर्द आदि से पीड़ित हरकुंवर, आयुष्मान, निशा, अजय, साधना, मीना और सविता की हालत गंभीर होने पर वार्ड में भर्ती कराया गया।
जनपद छतरपुर के ज्योरहा गांव निवासी मुल्लू कुशवाहा (60) बृहस्पतिवार की रात घर पर था। तभी अचानक उसे उल्टी-दस्त होने लगे। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लाने लगे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। बेटे दीपू ने बताया कि उल्टी-दस्त होने से पिता की मौत हुई है। सीएमएस डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि मौसम में बदलाव से लोग बीमार हो रहे हैं। इस दौरान शरीर को गर्म कपड़ों से अच्छे से ढककर रखें। जरा सी दिक्कत होने पर चिकित्सक को दिखाएं।
ऐसे करें बचाव
-हाथों को बार-बार धोएं।
-खांसते या छींकते समय मुंह को रुमाल से ढकें।
-मच्छरों से बचाव के लिए कूलर, पुराने टायरों, गमलों या छतों पर पानी जमा न होने दें।
-घर का बना ताजा व गर्म खाना खाएं। बाहर का, कटा हुआ या बासी खाना खाने से बचें।
-सात से आठ घंटा पर्याप्त नींद लें।
-बुखार, खांसी और जुकाम के लक्षण दिखने पर स्वउपचार के बजाय स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर को दिखाएं।
Trending Videos
शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों व तीमारदारों की भीड़ जुटी। पर्चा बनवाने से लेकर काउंटर से दवाएं लेने तक मरीजों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान ओपीडी में डॉक्टरों ने 653 मरीजों का उपचार किया। मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या सर्वाधिक रही। 24 घंटे में बुखार, उल्टी, दस्त, पेटदर्द आदि से पीड़ित हरकुंवर, आयुष्मान, निशा, अजय, साधना, मीना और सविता की हालत गंभीर होने पर वार्ड में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद छतरपुर के ज्योरहा गांव निवासी मुल्लू कुशवाहा (60) बृहस्पतिवार की रात घर पर था। तभी अचानक उसे उल्टी-दस्त होने लगे। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लाने लगे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। बेटे दीपू ने बताया कि उल्टी-दस्त होने से पिता की मौत हुई है। सीएमएस डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि मौसम में बदलाव से लोग बीमार हो रहे हैं। इस दौरान शरीर को गर्म कपड़ों से अच्छे से ढककर रखें। जरा सी दिक्कत होने पर चिकित्सक को दिखाएं।
ऐसे करें बचाव
-हाथों को बार-बार धोएं।
-खांसते या छींकते समय मुंह को रुमाल से ढकें।
-मच्छरों से बचाव के लिए कूलर, पुराने टायरों, गमलों या छतों पर पानी जमा न होने दें।
-घर का बना ताजा व गर्म खाना खाएं। बाहर का, कटा हुआ या बासी खाना खाने से बचें।
-सात से आठ घंटा पर्याप्त नींद लें।
-बुखार, खांसी और जुकाम के लक्षण दिखने पर स्वउपचार के बजाय स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर को दिखाएं।
