सब्सक्राइब करें

UP: 'मैं जनता के लिए रोकूंगा भी, घेरूंगा भी, नेतागीरी नहीं...'; मंत्री का काफिला रोकने वाले MLA से सवाल-जवाब

अमर उजाला नेटवर्क, महोबा Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 31 Jan 2026 12:10 PM IST
सार

महोबा में नमामि गंगा योजना के कार्यों को लेकर हुए विवाद के बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का कहना था कि योजना से जुड़े सभी कार्य 20 दिनों में पूरे करा लिए जाएंगे। मामले को लेकर चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत से अमर उजाला ने बातचीत की। प्रस्तुत हैं खास अंश।

विज्ञापन
BJP MLA stopped Water Resources Minister Swatantra Dev convoy Traffic came to standstill conversation with MLA
काफिला रोकने के बाद जलशक्ति मंत्री से नाराजगी जताते विधायक बृजभूषण राजपूत - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
महोबा में जल जीवन मिशन योजना के तहत खोदी गई सड़कों को दुरुस्त न कराए जाने और गांव में पेयजलापूर्ति प्रभावित होने से नाराज चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत के समर्थकों के साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला रोकने से करीब आधा घंटे के लिए आवागमन थम गया। इस दौरान प्रशासन बेवश नजर आया।


जैसे ही काफिला रुका नोकझोक और पुलिसकार्मियों के तीखे तेवर भी समर्थकों का गुस्सा कम नहीं कर सके। मंत्री स्वतंत्र देव नाराज ग्राम प्रधानों को धक्का देते हुए आगे बढ़े। इस दौरान लोग कहते रहे कि ''नेता गिरी नहीं चलेगी''। स्वतंत्र देव अपनी गाड़ी में बैठ गए। गाड़ी के अंदर भी विधायक और मंत्री के बीच बहस हुई। लोग नारेबाजी करते रहे।

महोबा में नमामि गंगा योजना के कार्यों को लेकर हुए विवाद के बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का कहना था कि योजना से जुड़े सभी कार्य 20 दिनों में पूरे करा लिए जाएंगे। मामले को लेकर चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत से अमर उजाला ने बातचीत की। प्रस्तुत हैं खास अंश।
Trending Videos
BJP MLA stopped Water Resources Minister Swatantra Dev convoy Traffic came to standstill conversation with MLA
जलशक्ति मंत्री का काफिला रोकते भाजपा विधायक के समर्थक - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विधायक से सवाल व जवाब
सवाल- अपनी सरकार के मंत्री का रास्ता रोकने की क्या जरूरत पड़ी।

जवाब- चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने कहा कि हर घर नल योजना प्रधानमंत्री मोदी जी की योजना है। इस योजना को धरातल पर पहुंचाने और कार्य पूर्ण कराने के लिए किसी को भी रोकने या घेराव करने की जरूरत पड़ेगी तो मैं रोकूंगा। जनता की समस्या का समाधान करने के लिए मुझे जनता ने चुना है। पार्टी ने मुझे टिकट जनता की सेवा करने के लिए दिया है और जनता की सेवा करने के लिए यदि किसी को भी रोकना पड़े या धरना देना पड़े तो यह मेरा कर्तव्य है और मैं अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
BJP MLA stopped Water Resources Minister Swatantra Dev convoy Traffic came to standstill conversation with MLA
काफिला रोकने के बाद जलशक्ति मंत्री से नाराजगी जताते विधायक बृजभूषण राजपूत - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सवाल- किस प्रकार की समस्या को लेकर काफिला रोकना पड़ा।
जवाब- नमामि गंगे की योजना छह साल से चल रही है। लगातार पत्राचार किए जा रहे हैं लेकिन यह अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं। गांव में सड़कें खुदी पड़ी है। जो पाइपलाइन डाली गई हैं वह लीकेज हैं। जगह-जगह जलभराव है इन सभी समस्याओं को लेकर आज जलशक्ति मंत्री को अवगत कराया है।

 
BJP MLA stopped Water Resources Minister Swatantra Dev convoy Traffic came to standstill conversation with MLA
जलशक्ति मंत्री का काफिला रोकते भाजपा विधायक के समर्थक - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सवाल- जलशक्ति मंत्री से क्या आश्वासन मिला।
जवाब- जलशक्ति मंत्री ने 20 दिन का समय मांगा है। आश्वासन दिया है कि 20 दिन के अंदर सभी गांव दुरुस्त होने चाहिए और कार्य पूर्ण होने चाहिए।
 
विज्ञापन
BJP MLA stopped Water Resources Minister Swatantra Dev convoy Traffic came to standstill conversation with MLA
जलशक्ति मंत्री का काफिला रोकते भाजपा विधायक के समर्थक - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सवाल- मंत्रीजी ने आपसे कहा, गांव में अभी तुरंत चलो, उसका क्या हुआ।
जवाब- हां, कहा तो था। आपकी बात सही है। यह मंत्रीजी से पूछिए। वह अपनी बात पर कितना खरा उतरेंगे। अभी उन्होंने कहा था कि मैं अभी चलता हूं। अभी आपके साथ चलता हूं। गांव का अधिकारियों के साथ निरीक्षण करता है। जो भी कमी पाई जाती है, अभी सस्पेंड करता हूं लेकिन वह नहीं गए।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed