{"_id":"697d9424a92eba51b60789e9","slug":"bjp-mla-stopped-water-resources-minister-swatantra-dev-convoy-traffic-came-to-standstill-conversation-with-mla-2026-01-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: 'मैं जनता के लिए रोकूंगा भी, घेरूंगा भी, नेतागीरी नहीं...'; मंत्री का काफिला रोकने वाले MLA से सवाल-जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'मैं जनता के लिए रोकूंगा भी, घेरूंगा भी, नेतागीरी नहीं...'; मंत्री का काफिला रोकने वाले MLA से सवाल-जवाब
अमर उजाला नेटवर्क, महोबा
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:10 PM IST
सार
महोबा में नमामि गंगा योजना के कार्यों को लेकर हुए विवाद के बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का कहना था कि योजना से जुड़े सभी कार्य 20 दिनों में पूरे करा लिए जाएंगे। मामले को लेकर चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत से अमर उजाला ने बातचीत की। प्रस्तुत हैं खास अंश।
विज्ञापन
काफिला रोकने के बाद जलशक्ति मंत्री से नाराजगी जताते विधायक बृजभूषण राजपूत
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
महोबा में जल जीवन मिशन योजना के तहत खोदी गई सड़कों को दुरुस्त न कराए जाने और गांव में पेयजलापूर्ति प्रभावित होने से नाराज चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत के समर्थकों के साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला रोकने से करीब आधा घंटे के लिए आवागमन थम गया। इस दौरान प्रशासन बेवश नजर आया।
Trending Videos
जलशक्ति मंत्री का काफिला रोकते भाजपा विधायक के समर्थक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विधायक से सवाल व जवाब
सवाल- अपनी सरकार के मंत्री का रास्ता रोकने की क्या जरूरत पड़ी।
जवाब- चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने कहा कि हर घर नल योजना प्रधानमंत्री मोदी जी की योजना है। इस योजना को धरातल पर पहुंचाने और कार्य पूर्ण कराने के लिए किसी को भी रोकने या घेराव करने की जरूरत पड़ेगी तो मैं रोकूंगा। जनता की समस्या का समाधान करने के लिए मुझे जनता ने चुना है। पार्टी ने मुझे टिकट जनता की सेवा करने के लिए दिया है और जनता की सेवा करने के लिए यदि किसी को भी रोकना पड़े या धरना देना पड़े तो यह मेरा कर्तव्य है और मैं अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटूंगा।
सवाल- अपनी सरकार के मंत्री का रास्ता रोकने की क्या जरूरत पड़ी।
जवाब- चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने कहा कि हर घर नल योजना प्रधानमंत्री मोदी जी की योजना है। इस योजना को धरातल पर पहुंचाने और कार्य पूर्ण कराने के लिए किसी को भी रोकने या घेराव करने की जरूरत पड़ेगी तो मैं रोकूंगा। जनता की समस्या का समाधान करने के लिए मुझे जनता ने चुना है। पार्टी ने मुझे टिकट जनता की सेवा करने के लिए दिया है और जनता की सेवा करने के लिए यदि किसी को भी रोकना पड़े या धरना देना पड़े तो यह मेरा कर्तव्य है और मैं अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
काफिला रोकने के बाद जलशक्ति मंत्री से नाराजगी जताते विधायक बृजभूषण राजपूत
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सवाल- किस प्रकार की समस्या को लेकर काफिला रोकना पड़ा।
जवाब- नमामि गंगे की योजना छह साल से चल रही है। लगातार पत्राचार किए जा रहे हैं लेकिन यह अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं। गांव में सड़कें खुदी पड़ी है। जो पाइपलाइन डाली गई हैं वह लीकेज हैं। जगह-जगह जलभराव है इन सभी समस्याओं को लेकर आज जलशक्ति मंत्री को अवगत कराया है।
जवाब- नमामि गंगे की योजना छह साल से चल रही है। लगातार पत्राचार किए जा रहे हैं लेकिन यह अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं। गांव में सड़कें खुदी पड़ी है। जो पाइपलाइन डाली गई हैं वह लीकेज हैं। जगह-जगह जलभराव है इन सभी समस्याओं को लेकर आज जलशक्ति मंत्री को अवगत कराया है।
जलशक्ति मंत्री का काफिला रोकते भाजपा विधायक के समर्थक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सवाल- जलशक्ति मंत्री से क्या आश्वासन मिला।
जवाब- जलशक्ति मंत्री ने 20 दिन का समय मांगा है। आश्वासन दिया है कि 20 दिन के अंदर सभी गांव दुरुस्त होने चाहिए और कार्य पूर्ण होने चाहिए।
जवाब- जलशक्ति मंत्री ने 20 दिन का समय मांगा है। आश्वासन दिया है कि 20 दिन के अंदर सभी गांव दुरुस्त होने चाहिए और कार्य पूर्ण होने चाहिए।
विज्ञापन
जलशक्ति मंत्री का काफिला रोकते भाजपा विधायक के समर्थक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सवाल- मंत्रीजी ने आपसे कहा, गांव में अभी तुरंत चलो, उसका क्या हुआ।
जवाब- हां, कहा तो था। आपकी बात सही है। यह मंत्रीजी से पूछिए। वह अपनी बात पर कितना खरा उतरेंगे। अभी उन्होंने कहा था कि मैं अभी चलता हूं। अभी आपके साथ चलता हूं। गांव का अधिकारियों के साथ निरीक्षण करता है। जो भी कमी पाई जाती है, अभी सस्पेंड करता हूं लेकिन वह नहीं गए।
जवाब- हां, कहा तो था। आपकी बात सही है। यह मंत्रीजी से पूछिए। वह अपनी बात पर कितना खरा उतरेंगे। अभी उन्होंने कहा था कि मैं अभी चलता हूं। अभी आपके साथ चलता हूं। गांव का अधिकारियों के साथ निरीक्षण करता है। जो भी कमी पाई जाती है, अभी सस्पेंड करता हूं लेकिन वह नहीं गए।
