सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mainpuri News ›   पुष्टाहार भी नहीं सुधार पा रहा बच्चों की सेहत

पुष्टाहार भी नहीं सुधार पा रहा बच्चों की सेहत

Mainpuri Updated Tue, 11 Nov 2014 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मैनपुरी। पुष्टाहार खाने के बाद भी जिले में बच्चों की सेहत नहीं सुधर पा रही है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से अक्तूबर माह में किए गए बच्चों के वजन से यह बात साबित हो रही है। इसके अनुसार जिले में बड़ी संख्या में बच्चे कुपोषित और अति कुपोषित की श्रेणी में पाए गए हैं।
Trending Videos

जिले भर में 1788 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 243013 बच्चों पंजीकृत हैं। केंद्रों पर सभी बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाता है। इनमें अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति सही नहीं है। बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने कुपोषण की आशंका पर पंजीकृत बच्चों में से 131449 अक्तूबर माह में वजन कराया तो बच्चों के स्वास्थ्य की सच्चाई सामने आ गई। इनमें से 31046 बच्चे कुपोषित और 209 बच्चे अति कुपोषित पाए गए। आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक 5894 कुपोषित बच्चे मैनपुरी विकास खंड में और सबसे कम 768 बच्चे करहल विकास खंड में हैं। जबकि अति कुपोषित में सबसे अधिक 56 बच्चे करहल विकास खंड में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

-----
अति कुपोषित को 200 ग्राम है एनर्जी फूड
सामान्य और कुपोषित बच्चों को जहां 125 ग्राम एनर्जी फूड प्रतिदिन के हिसाब से शनिवार को सप्ताह भर का एक साथ दिया जाता है। वहीं अति कुपोषित बच्चों के लिए प्रतिदिन 200 ग्राम एनर्जी फूड के हिसाब से दिया जाता है।
-----
अति कुपोषित बच्चों के लिए विभाग ने एनर्जी फूड की मात्रा बढ़ा दी है। बच्चों को क्षेत्रीय एएनएम के माध्यम से संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजकर उपचार दिलाया जा रहा है।
- साहब यादव, डीपीओ मैनपुरी
------
कुपोषण दो प्रकार का होता है। एक क्वाशियर और दूसरे को मैरेसमस कहते हैं। क्वाशियर कुपोषण में बच्चों में कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन दोनों की कमी होती है। यह बच्चे काफी कमजोर होते हैं। मैरेसमस में बच्चों में प्रोटीन की कमी होती है। यह बच्चे फूले हुए होते हैं।
- डाक्टर पीके गुप्ता, बालरोग विशेष जिला अस्पताल
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed