{"_id":"6931cc31252dbf00db054a30","slug":"server-failure-stops-waqf-property-feeding-today-is-the-last-date-mainpuri-news-c-174-1-mnp1003-149961-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: सर्वर में कमी से वक्फ संपत्ति की फीडिंग रुकी, आज अंतिम तिथि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: सर्वर में कमी से वक्फ संपत्ति की फीडिंग रुकी, आज अंतिम तिथि
विज्ञापन
विज्ञापन
मैनपुरी। सरकार की ओर से वक्फ संपत्ति की फीडिंग कराने के लिए पांच दिसंबर अंतिम तारीख है। सर्वर में कमी से फीडिंग में दिक्कत आ रही है। जिले में 588 वक्फ संपत्तियां बताई जा रही हैं। सरकारी अभिलेखों के मुताबिक 288 वक्फ संपत्तियां फीड की जा चुकी हैं।
सिया वक्फ बोर्ड ने भोगांव के रहने वाले खालिद हुसैन को जिला कोआर्डीनेटर तथा सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मैनपुरी के रहने वाले हाजी साहिद को वक्फ संपत्तियों के लिए जिला कोआर्डीनेटर बनाया है। उनकी निगरानी में जिले की वक्फ संपत्ति फीडिंग का कार्य चल रहा है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रंजना शुक्ला ने बताया कि जिले में सरकारी गजट के अनुसार 296 वक्फ संपत्तियां हैं। इनमें से 288 वक्फ संपत्तियां चार दिसंबर तक फीड की जा चुकी हैं।
सिया वक्फ बोर्ड के जिला कोआर्डीनेटर खालिद हुसैन का कहना है कि सिया वक्फ बोर्ड ने जिले में 588 वक्फ संपत्ति की सूची दी है। इनमें से लगभग 10 संपत्तियां सुन्नी वक्फ बोर्ड की हैं। जबकि 578 संपत्तियां सिया वक्फ बोर्ड की हैं। वह वक्फ बोर्ड से दी गई सूची के आधार पर ही संपत्तियों का आकलन कर रहे हैं। सरकार ने जो पोर्टल जारी किया है उसमें कई दिनों से सर्वर की कमी से फीडिंग में दिक्कत आ रही है। सरकार को वक्फ संपत्ति फीडिंग कराने के लिए समय बढ़ाना चाहिए। ताकि जिले की सभी वक्फ संपत्ति की फीडिंग कराई जा सके।
वक्फ संपत्ति की फीडिंग बहुत ही जरूरी है। सरकार की योजना में सभी को सहयोग करना चाहिए। ताकि जिले की सभी वक्फ संपत्ति सरकार के पोर्टल पर अपलोड की जा सकें। सर्वर की कमी को देखते हुए सरकार को वक्फ संपत्ति की फीडिंग कराने के लिए समय बढ़ाना चाहिए।
- बबलू मियां, सज्जादानशीन बड़ी खानकाह
Trending Videos
सिया वक्फ बोर्ड ने भोगांव के रहने वाले खालिद हुसैन को जिला कोआर्डीनेटर तथा सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मैनपुरी के रहने वाले हाजी साहिद को वक्फ संपत्तियों के लिए जिला कोआर्डीनेटर बनाया है। उनकी निगरानी में जिले की वक्फ संपत्ति फीडिंग का कार्य चल रहा है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रंजना शुक्ला ने बताया कि जिले में सरकारी गजट के अनुसार 296 वक्फ संपत्तियां हैं। इनमें से 288 वक्फ संपत्तियां चार दिसंबर तक फीड की जा चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिया वक्फ बोर्ड के जिला कोआर्डीनेटर खालिद हुसैन का कहना है कि सिया वक्फ बोर्ड ने जिले में 588 वक्फ संपत्ति की सूची दी है। इनमें से लगभग 10 संपत्तियां सुन्नी वक्फ बोर्ड की हैं। जबकि 578 संपत्तियां सिया वक्फ बोर्ड की हैं। वह वक्फ बोर्ड से दी गई सूची के आधार पर ही संपत्तियों का आकलन कर रहे हैं। सरकार ने जो पोर्टल जारी किया है उसमें कई दिनों से सर्वर की कमी से फीडिंग में दिक्कत आ रही है। सरकार को वक्फ संपत्ति फीडिंग कराने के लिए समय बढ़ाना चाहिए। ताकि जिले की सभी वक्फ संपत्ति की फीडिंग कराई जा सके।
वक्फ संपत्ति की फीडिंग बहुत ही जरूरी है। सरकार की योजना में सभी को सहयोग करना चाहिए। ताकि जिले की सभी वक्फ संपत्ति सरकार के पोर्टल पर अपलोड की जा सकें। सर्वर की कमी को देखते हुए सरकार को वक्फ संपत्ति की फीडिंग कराने के लिए समय बढ़ाना चाहिए।
- बबलू मियां, सज्जादानशीन बड़ी खानकाह