{"_id":"6931caac5f77476cc402dddf","slug":"panchayat-secretaries-will-be-removed-from-government-groups-today-mainpuri-news-c-174-1-mnp1003-149955-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: आज सरकारी ग्रुपों से हट जाएंगे पंचायत सचिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: आज सरकारी ग्रुपों से हट जाएंगे पंचायत सचिव
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचायत सचिवों ने बृहस्पतिवार को जिले भर में ब्लॉक मुख्यालयों पर विरोध करके प्रदर्शन किया। ब्लॉक कार्यालय जागीर परिसर में बताया कि ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नेटवर्क की समस्या है। कार्य करने में हर समय दिक्कत होगी। ऑनलाइन प्रणाली की समीक्षा कर कुछ समाधान निकाला जाए। विनय राठौर, ओमशरन, नरेश भारती, प्रीती यादव, रोहित प्रकाश, आशीष कुमार, मांडवी गुप्ता, सुनील मिश्रा, सतेंद्र कुमार, अमित कुमार मौजूद रहे।
-- -- -- --
किशनी ब्लॉक में काली पट्टी बांधकर पंचायत सचिवों ने विरोध प्रदर्शन किया। समन्वय समिति की अध्यक्ष कामना यादव ने बताया कि चार दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य किया गया। पांच दिसंबर को धरना कार्यक्रम और ब्लॉक के सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से सभी सचिव हट जाएंगे। 10 दिसंबर से सभी सचिव अपने निजी वाहनों का प्रयोग बंद कर देंगे। 15 दिसंबर को सभी सचिव अपने डोंगल ब्लॉक पर जमा कर देंगे। ग्राम पंचायत का किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं किया। एडीओ पंचायत मनोज प्रभाकर, एडीओ अनुज मिश्रा, अनुज यादव, अरविंद कुमार, राम किशोर यादव मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
बेवर ब्लॉक कार्यालय पर जुटे पंचायत सचिवों ने सरकार के गेटवे ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करके नारेबाजी की। निर्णय लिया कि सरकार यदि सचिवों की मांग को नजरअंदाज करती है तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सुरेंद्र सिंह गौर, मनोज गुप्ता, रामवरन सिंह, प्रशांत यादव, अजीत यादव मौजूद रहे।
Trending Videos
किशनी ब्लॉक में काली पट्टी बांधकर पंचायत सचिवों ने विरोध प्रदर्शन किया। समन्वय समिति की अध्यक्ष कामना यादव ने बताया कि चार दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य किया गया। पांच दिसंबर को धरना कार्यक्रम और ब्लॉक के सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से सभी सचिव हट जाएंगे। 10 दिसंबर से सभी सचिव अपने निजी वाहनों का प्रयोग बंद कर देंगे। 15 दिसंबर को सभी सचिव अपने डोंगल ब्लॉक पर जमा कर देंगे। ग्राम पंचायत का किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं किया। एडीओ पंचायत मनोज प्रभाकर, एडीओ अनुज मिश्रा, अनुज यादव, अरविंद कुमार, राम किशोर यादव मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेवर ब्लॉक कार्यालय पर जुटे पंचायत सचिवों ने सरकार के गेटवे ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करके नारेबाजी की। निर्णय लिया कि सरकार यदि सचिवों की मांग को नजरअंदाज करती है तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सुरेंद्र सिंह गौर, मनोज गुप्ता, रामवरन सिंह, प्रशांत यादव, अजीत यादव मौजूद रहे।