{"_id":"6931ca752a86f9b92d07f60a","slug":"jatpura-gapchariyapur-road-will-be-repaired-with-rs-4080-lakh-mainpuri-news-c-174-1-sagr1037-149922-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: जटपुरा-गपचरियापुर मार्ग की 40.80 लाख रुपये से होगी मरम्मत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: जटपुरा-गपचरियापुर मार्ग की 40.80 लाख रुपये से होगी मरम्मत
विज्ञापन
विज्ञापन
मैनपुरी। जटपुरा से गपचरियापुर मार्ग की दशा जल्द सुधरने जा रही है। लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग की मरम्मत कराने का निर्णय लिया है। इस मार्ग की मरम्मत के लिए विभाग ने 40.80 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है।
किशनी-विधूना मार्ग से जटपुरा होकर गपचरियापुर जाने वाले मार्ग पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढों की मरम्मत के लिए स्थानीय लोग लगातार मांग कर रहे थे। तीन महीने पहले स्थानीय लोगों ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग बीके चौधरी से मुलाकात कर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की थी।
अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग मैनपुरी अखिलेश्वर कुमार अरुण ने बताया कि मार्ग की मरम्मत के लिए विभाग ने 40.80 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्यदायी संस्था नामित होते ही मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। संवाद
Trending Videos
किशनी-विधूना मार्ग से जटपुरा होकर गपचरियापुर जाने वाले मार्ग पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढों की मरम्मत के लिए स्थानीय लोग लगातार मांग कर रहे थे। तीन महीने पहले स्थानीय लोगों ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग बीके चौधरी से मुलाकात कर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग मैनपुरी अखिलेश्वर कुमार अरुण ने बताया कि मार्ग की मरम्मत के लिए विभाग ने 40.80 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्यदायी संस्था नामित होते ही मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। संवाद