{"_id":"694e5acc5f2349706b00e113","slug":"lover-stooped-to-this-extent-for-the-sake-of-his-girlfriend-set-fire-to-married-life-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: प्रेमी से की कोर्ट मैरिज...तब हुआ गलती का एहसास, पति के पास लौट आई, अब जो हुआ; जानकर रह जाएंगे सन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्रेमी से की कोर्ट मैरिज...तब हुआ गलती का एहसास, पति के पास लौट आई, अब जो हुआ; जानकर रह जाएंगे सन्न
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 26 Dec 2025 03:22 PM IST
सार
मैनपुरी की रहने वाली विवाहिता की एक जिद ने शादीशुदा जीवन बर्बाद कर दिया। प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज की, लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी हरकतों से तंग आकर वो पति के पास वापस लौट आई। अब प्रेमी ने उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर दिए हैं।
विज्ञापन
महिला सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
प्रेमी से कोर्ट मैरिज करने वाली महिला को जब गलती का एहसास हुआ, तो वह पति के पास वापस लौट आई। मगर, अब प्रेमी उसे परेशान कर रहा है। इंस्टाग्राम पर महिला के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया वह शादीशुदा है। उन्होंने कुछ समय पहले गौरव यादव निवासी नगला गुलर थाना पिलुआ जनपद एटा से कोर्ट मैरिज कर ली थी। उसके साथ कुछ दिन रहने के बाद स्वभाव ठीक नहीं लगा तो वह प्रेमी को छोड़ कर पहले पति के पास वापस आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ समय से अब प्रेमी गौरव उन्हें फोन कर गाली-गलौज करता है, जान से मारने की धमकी दे रहा है। इंस्टाग्राम पर फेक आईडी से उनके आपत्तिजनक फोटो वीडियो अपलोड कर रहा है। डीपी पर उनकी फोटो लगाए हुए है।
