{"_id":"697d03d7af913c6a4b053b59","slug":"mainpuri-news-barnahal-muders-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-153191-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: फिंगरप्रिंट पुलिस के लिए साबित हो सकते हैं अहम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: फिंगरप्रिंट पुलिस के लिए साबित हो सकते हैं अहम
विज्ञापन
विज्ञापन
बरनाहल। थाना क्षेत्र के गांव फूलापुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस के शक के दायरे में अब तक कोई नहीं है, मगर कोई बाहर भी नहीं है। हत्या के मामले में मौके से मिले फिंगरप्रिंट पुलिस के लिए अहम साबित हो सकते हैं। एसपी ग्रामीण ने शुक्रवार को फोरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंच कर जानकारी जुटाई। वहीं, पुलिस की कार्रवाई हत्याकांड की गुत्थी जल्द सुलझने के संकेत दे रही है। हालांकि चार दिन के बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के हाथ खाली हैं।
गांव फूलापुर के रहने वाले किसान महेश चंद्र और पत्नी अनीता के शव बीते मंगलवार की सुबह घर के अलग-अलग कमरों में चारपाई व तख्त पर पड़े मिले थे। दोनों की हत्या सिर में गोली मार कर की गई थी। इस घटना के बाद डीआईजी शैलेश पांडेय ने भी गांव पहुंच कर जानकारी ली, साथ ही पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। घटना को हुए चार दिन बीत चुके हैं, मगर खुलासे के नाम पर पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। न तो कोई गिरफ्तारी हो सकी है, न हीं लूट को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकी है। पुलिस के शक के दायरे में अब तक कोई नहीं है, मगर कोई बाहर भी नहीं है।
एसपी ग्रामीण राहुल मिठास शुक्रवार को फोरेंसिक टीम के साथ गांव फूलापुर पहुंचे और मृतकों के परिजन से बात की, टीम के साथ काफी देर तक घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, अधिकारी भी खुलासे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे हैं, मगर, संकेत मिले हैं कि जल्द ही दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो सकता है। पुलिस को मौके से मिले अहम सुरागों की जांच तेजी के साथ जारी है, वहीं संदिग्धों पर भी नजर बनाए हुए है।
-- -- -
अब तक 60 से अधिक संदिग्धों से हो चुकी है पूछताछ
पुलिस की जांच के बीच यह भी पता चला है कि गांव में प्रवेश करने के दौरान एक सीसीटीवी लगा है, वहीं, गांव में दो अन्य स्थानों पर भी सीसीटीवी लगे हुए हैं। पुलिस ने तीनों के फुटेज बारीकी से खंगाले हैं और कब्जे में लिए हैं। जो भी संदिग्ध नजर आ रहा है, उससे गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है। एसपी ग्रामीण की मानें तो अब तक 50-60 संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है।
-- -- --
जो भी है घर के बारे में काफी कुछ जानता था
फूलापुर में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो लोग या उससे अधिक भी हो सकते हैं। पुलिस की अब तक की जांच जिस दिशा में चल रही है, उसके अनुसार जो भी घटना में शामिल है, वह घर और उसमें रहने वाले लोगों के बारे में काफी कुछ जानते थे। या शायद उन्हें किसी ने घर व उसमें रहने वाले लोगों के बारे में बताया था, जो भी है, पुलिस अब अपराधी से ज्यादा दूर नहीं है।
-- -- -
पुलिस के लिए अहम सुराग बन सकते हैं मददगार
गांव में प्रवेश करने वाले रास्ते व गांव में लगे तीन सीसीटीवी
-मौके से मिले फिंगरप्रिंट का संदिग्धों से मिलान होना, अगर वह डैड न हुए हों।
-अब तक 50-60 संदिग्धों से हुई पूछताछ में घटनास्थल को लेकर मिलीं जानकारियां
Trending Videos
गांव फूलापुर के रहने वाले किसान महेश चंद्र और पत्नी अनीता के शव बीते मंगलवार की सुबह घर के अलग-अलग कमरों में चारपाई व तख्त पर पड़े मिले थे। दोनों की हत्या सिर में गोली मार कर की गई थी। इस घटना के बाद डीआईजी शैलेश पांडेय ने भी गांव पहुंच कर जानकारी ली, साथ ही पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। घटना को हुए चार दिन बीत चुके हैं, मगर खुलासे के नाम पर पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। न तो कोई गिरफ्तारी हो सकी है, न हीं लूट को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकी है। पुलिस के शक के दायरे में अब तक कोई नहीं है, मगर कोई बाहर भी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ग्रामीण राहुल मिठास शुक्रवार को फोरेंसिक टीम के साथ गांव फूलापुर पहुंचे और मृतकों के परिजन से बात की, टीम के साथ काफी देर तक घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, अधिकारी भी खुलासे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे हैं, मगर, संकेत मिले हैं कि जल्द ही दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो सकता है। पुलिस को मौके से मिले अहम सुरागों की जांच तेजी के साथ जारी है, वहीं संदिग्धों पर भी नजर बनाए हुए है।
अब तक 60 से अधिक संदिग्धों से हो चुकी है पूछताछ
पुलिस की जांच के बीच यह भी पता चला है कि गांव में प्रवेश करने के दौरान एक सीसीटीवी लगा है, वहीं, गांव में दो अन्य स्थानों पर भी सीसीटीवी लगे हुए हैं। पुलिस ने तीनों के फुटेज बारीकी से खंगाले हैं और कब्जे में लिए हैं। जो भी संदिग्ध नजर आ रहा है, उससे गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है। एसपी ग्रामीण की मानें तो अब तक 50-60 संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है।
जो भी है घर के बारे में काफी कुछ जानता था
फूलापुर में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो लोग या उससे अधिक भी हो सकते हैं। पुलिस की अब तक की जांच जिस दिशा में चल रही है, उसके अनुसार जो भी घटना में शामिल है, वह घर और उसमें रहने वाले लोगों के बारे में काफी कुछ जानते थे। या शायद उन्हें किसी ने घर व उसमें रहने वाले लोगों के बारे में बताया था, जो भी है, पुलिस अब अपराधी से ज्यादा दूर नहीं है।
पुलिस के लिए अहम सुराग बन सकते हैं मददगार
गांव में प्रवेश करने वाले रास्ते व गांव में लगे तीन सीसीटीवी
-मौके से मिले फिंगरप्रिंट का संदिग्धों से मिलान होना, अगर वह डैड न हुए हों।
-अब तक 50-60 संदिग्धों से हुई पूछताछ में घटनास्थल को लेकर मिलीं जानकारियां
