{"_id":"697d033fd5d1591e7106045b","slug":"mainpuri-news-suicide-debt-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-153180-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: लोन की किस्त जमा नहीं कर पाया तो युवक ने दे दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: लोन की किस्त जमा नहीं कर पाया तो युवक ने दे दी जान
विज्ञापन
फोटो4 राधारमन रोड पर जाम लगाए लोगों को समझाते सीओ सिटी। संवाद
विज्ञापन
मैनपुरी। एक बैंक से दो बार में 22 लाख रुपये का होम लोन लेने के बाद तीन महीने से युवक ने किस्त जमा नहीं की, किस्त जमा न करने की वजह से बैंक से फोन आ रहे थे। बृहस्पतिवार रात युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। शुक्रवार को परिजन ने शव राधारमन रोड पर रख कर जाम लगा दिया, बैंक कर्मियों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की, सीओ सिटी के आश्वासन के बाद करीब एक घंटे से लगा जाम खोला।
कोतवाली क्षेत्र के श्मशान घाट रोड निवासी सुधीर कुमार (40) भांवत चौराहा के पास कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था। वर्ष 2023 में राधा रमन रोड स्थित एक बैंक से 10 और 12 लाख रुपये के दो लोन लिए थे। करीब तीन माह पहले आर्थिक परेशानी के चलते सुधीर किस्त जमा नहीं कर पाया था, जिस वजह से बैंक से लगातार उसे फोन कर रहे थे। परिजन का आरोप है कि बैंक कर्मियों ने भाई को बैंक में बुलाकर दो घंटे तक बैठाए रखा, इस दौरान उससे कहा कि अगर किस्त जमा नहीं की तो आरसी कटवा देंगे। तकादे से परेशान होकर भाई ने बृहस्पतिवार रात को दुकान की छत पर फंदा लगाकर जान दे दी।
कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद परिजन ने शव को राधा रमन रोड पर रख कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाेगों को जाम खोले जाने को लेकर समझाया। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित परिजन शांत हो और एक घंटे बाद जाम खोल दिया।
मृतक की पत्नी ने दी तहरीर
फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाले सुधीर कुमार की पत्नी मधु कुमारी ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि कुछ किस्त न दे पाने की वजह से बैंक मैनेजर व फील्ड ऑफिसर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए डरा धमका रहे थे। बृहस्पतिवार को घर व दुकान पर जाकर धमकाया, कहा कि आठ बजे तक किस्त जमा नहीं की, तो बुरा हाल कर देंगे। धमकी से डर कर पति ने खुदकुशी कर ली।
वर्जन
परिजन की ओर से बैंक कर्मियों पर किस्त जमा न कर पाने की वजह से परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्हें एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
संतोष कुमार सिंह, सीओ सिटी।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के श्मशान घाट रोड निवासी सुधीर कुमार (40) भांवत चौराहा के पास कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था। वर्ष 2023 में राधा रमन रोड स्थित एक बैंक से 10 और 12 लाख रुपये के दो लोन लिए थे। करीब तीन माह पहले आर्थिक परेशानी के चलते सुधीर किस्त जमा नहीं कर पाया था, जिस वजह से बैंक से लगातार उसे फोन कर रहे थे। परिजन का आरोप है कि बैंक कर्मियों ने भाई को बैंक में बुलाकर दो घंटे तक बैठाए रखा, इस दौरान उससे कहा कि अगर किस्त जमा नहीं की तो आरसी कटवा देंगे। तकादे से परेशान होकर भाई ने बृहस्पतिवार रात को दुकान की छत पर फंदा लगाकर जान दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद परिजन ने शव को राधा रमन रोड पर रख कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाेगों को जाम खोले जाने को लेकर समझाया। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित परिजन शांत हो और एक घंटे बाद जाम खोल दिया।
मृतक की पत्नी ने दी तहरीर
फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाले सुधीर कुमार की पत्नी मधु कुमारी ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि कुछ किस्त न दे पाने की वजह से बैंक मैनेजर व फील्ड ऑफिसर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए डरा धमका रहे थे। बृहस्पतिवार को घर व दुकान पर जाकर धमकाया, कहा कि आठ बजे तक किस्त जमा नहीं की, तो बुरा हाल कर देंगे। धमकी से डर कर पति ने खुदकुशी कर ली।
वर्जन
परिजन की ओर से बैंक कर्मियों पर किस्त जमा न कर पाने की वजह से परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्हें एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
संतोष कुमार सिंह, सीओ सिटी।
