{"_id":"6938860e1ce43f9811043444","slug":"mainpuri-news-mnrega-inpection-mainpuri-news-c-174-1-mnp1003-150191-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: मनरेगा के काम की टीम ने जानी हकीकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: मनरेगा के काम की टीम ने जानी हकीकत
विज्ञापन
फोटो 2 ग्राम पंचायत सुरजनपुर में भौतिक सत्यापन करती सोशल ऑडिट टीम। संवाद
विज्ञापन
मैनपुरी। विकासखंड सुल्तानगंज की आठ ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट निदेशालय के आदेश पर वित्तीय वर्ष 2024-2025 और 2025-2026 के मनरेगा के तहत कराए गए कामों का सोशल ऑडिट शुरू हो गया है। चार जिलों से आई 40 सदस्यीय टीम स्थलीय निरीक्षण कर कामों का भौतिक सत्यापन कर रही है। विकासखंड सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत तिसौली, नगला मितकर, नगला सेमर, सिवाई भदौरा, रजवाना, सांडा, सुरजनपुर, पदमपुर छिवकरिया में ग्राम प्रधान तथा रोजगार सेवक को साथ लेकर अभिलेखों के आधार पर कामों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। मंगलवार को टीम के सदस्य सुरजनपुर पहुंचे। मनरेगा के तहत 2024-2025 में जगराम के खेत से वीरेंद्र के खेत तक नाला खुदाई के काम का भौतिक सत्यापन किया। ब्लॉक रिसोर्स पर्सन तथा ब्लॉक सोशल ऑडिट कोआर्डीनेटर की टीम ने अभिलेखों से काम मिलाया।
सोशल ऑडिट के संबंध में सूत्रों की मानें तो टीमों को कहीं मानक के विपरीत, तो कहीं आधे अधूरे काम ही मिले हैं। टीम में ब्लॉक सोशल कोआर्डीनेटर विजय प्रकाश, टीम लीडर मनोज कुमार, सदस्य विष्णु कुमार, हरीओम सिंह, राधेश्याम, संजय कुमार गुप्ता शामिल हैं। जिला सोशल ऑडिट कोआर्डीनेटर को टीमों के कार्य के पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है।
-- -- -
इन कामों का हो रहा सत्यापन
वित्तीय वर्ष 2024-2025 तथा 2025-2026 में मनरेगा के काम कराए गए हैं। इनमें भूमि समतलीकरण, सड़कों, नाली का निर्माण, तालाब की खुदाई, पौधरोपण्, जल संरक्षण और बागवानी का काम शामिल है। इन कामों का रोजगार सेवक के अभिलेखों के आधार पर स्थलीय निरीक्षण करके भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।
-- -- -
सुल्तानगंज की आठ ग्राम पंचायतों में 40 सदस्यों की टीम मनरेगा के तहत कराए गए कामों का सोशल ऑडिट कर रही हैं। एक टीम में पांच सदस्य शामिल हैं। सोशल ऑडिट के बाद टीमें गुण दोष के आधार पर अपनी जांच रिपोर्ट जमा करेंगीं।
एके सिंह, जिला विकास अधिकारी
Trending Videos
सोशल ऑडिट के संबंध में सूत्रों की मानें तो टीमों को कहीं मानक के विपरीत, तो कहीं आधे अधूरे काम ही मिले हैं। टीम में ब्लॉक सोशल कोआर्डीनेटर विजय प्रकाश, टीम लीडर मनोज कुमार, सदस्य विष्णु कुमार, हरीओम सिंह, राधेश्याम, संजय कुमार गुप्ता शामिल हैं। जिला सोशल ऑडिट कोआर्डीनेटर को टीमों के कार्य के पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन कामों का हो रहा सत्यापन
वित्तीय वर्ष 2024-2025 तथा 2025-2026 में मनरेगा के काम कराए गए हैं। इनमें भूमि समतलीकरण, सड़कों, नाली का निर्माण, तालाब की खुदाई, पौधरोपण्, जल संरक्षण और बागवानी का काम शामिल है। इन कामों का रोजगार सेवक के अभिलेखों के आधार पर स्थलीय निरीक्षण करके भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।
सुल्तानगंज की आठ ग्राम पंचायतों में 40 सदस्यों की टीम मनरेगा के तहत कराए गए कामों का सोशल ऑडिट कर रही हैं। एक टीम में पांच सदस्य शामिल हैं। सोशल ऑडिट के बाद टीमें गुण दोष के आधार पर अपनी जांच रिपोर्ट जमा करेंगीं।
एके सिंह, जिला विकास अधिकारी