{"_id":"6939d1d8f52ba1954705ceb3","slug":"mainpuri-news-sir-survay-bjp-meeting-mainpuri-news-c-174-1-ag11004-150285-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: एक भी फर्जी वोट न रहे सूची में, कार्यकर्ता निष्ठा से करें काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: एक भी फर्जी वोट न रहे सूची में, कार्यकर्ता निष्ठा से करें काम
विज्ञापन
विज्ञापन
मैनपुरी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को जनपद में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ एसआईआर की समीक्षा बैठक करने के लिए पहुंचे। पार्टी के जिला कार्यालय पर उन्होंने बैठक कर सभी पदाधिकारियाें और मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए कि जनता के बीच जाकर एसआईआर फार्म भरवाने में उनकी मदद करें और पूरी निष्ठा से कार्य करें।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दोपहर 2 बजे जनपद पहुंचे। बीजेपी कार्यालय पर उनके आने से पहले पुलिस की ओर से व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया था। कार्यालय पर आने वाले लोगों की चेकिंग की गई। मेटल डिटेक्टर से उनके सामान की तलाशी भी ली गई। डिप्टी सीएम के आने पर पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की ओर पटका पहनकर स्वागत किया।
प्रेस वार्ता के बाद डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों के साथ एसआईआर की समीक्षा बैठक की। सभी को निर्देश दिए की इस कार्य में कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ लगें। एक भी वोट इधर से उधर ना होने पाए, जो लोग डुप्लीकेट या फर्जी वोट बनवा चुके हैं। बीएलओ के साथ मिलकर ऐसे लोगों पर भी नजर रखें और मतदाता सूची को पूरी सुचिता और पारदर्शिता से बनवाने में मदद करें।
जिला प्रभारी अनिल चौधरी ने डिप्टी सीएम को जनपद के सभी बूथों पर किए जा रहे एसआईआर के कार्य की जानकारी दी। वहीं भाजपा की जिला अध्यक्ष ममता राजपूत ने सभी का आभार प्रकट किया। समीक्षा बैठक के दौरान भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, नरेंद्र सिंह राठौर, अनुज यादव, गोविंद भदोरिया, पूर्व विधायक अशोक चौहान, संगीता गुप्ता, शिवदत्त भदौरिया, राहुल चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी सौरभ दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दोपहर 2 बजे जनपद पहुंचे। बीजेपी कार्यालय पर उनके आने से पहले पुलिस की ओर से व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया था। कार्यालय पर आने वाले लोगों की चेकिंग की गई। मेटल डिटेक्टर से उनके सामान की तलाशी भी ली गई। डिप्टी सीएम के आने पर पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की ओर पटका पहनकर स्वागत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेस वार्ता के बाद डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों के साथ एसआईआर की समीक्षा बैठक की। सभी को निर्देश दिए की इस कार्य में कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ लगें। एक भी वोट इधर से उधर ना होने पाए, जो लोग डुप्लीकेट या फर्जी वोट बनवा चुके हैं। बीएलओ के साथ मिलकर ऐसे लोगों पर भी नजर रखें और मतदाता सूची को पूरी सुचिता और पारदर्शिता से बनवाने में मदद करें।
जिला प्रभारी अनिल चौधरी ने डिप्टी सीएम को जनपद के सभी बूथों पर किए जा रहे एसआईआर के कार्य की जानकारी दी। वहीं भाजपा की जिला अध्यक्ष ममता राजपूत ने सभी का आभार प्रकट किया। समीक्षा बैठक के दौरान भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, नरेंद्र सिंह राठौर, अनुज यादव, गोविंद भदोरिया, पूर्व विधायक अशोक चौहान, संगीता गुप्ता, शिवदत्त भदौरिया, राहुल चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी सौरभ दुबे आदि लोग मौजूद रहे।