{"_id":"6939d181ed73c3bf2f00b6e1","slug":"mainpuri-news-sir-survay-mainpuri-news-c-174-1-ag11004-150298-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: एक दिन में 20 प्रतिशत फाॅर्म की करनी होगी मैंपिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: एक दिन में 20 प्रतिशत फाॅर्म की करनी होगी मैंपिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। एसआईआर का कार्य पूरा करने के लिए प्रशासन के पास आज का ही समय बचा है। चुनाव आयोग ने अभी तक अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया है। ऐसे में जिन मतदाताओं के फॉर्म की मैपिंग नहीं हुई है। उनका कार्य प्रशासन को एक दिन में ही पूरा करना होगा।
लेकिन जनपद में अभी करीब 20 प्रतिशत ऐसे मतदाता है, जिनकी मैपिंग नहीं हुई है। जनपद में 143413 मतदाता है दिन में से 1168545 मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज्ड हो चुके हैं। अभी करीब 16 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज्ड किए जाने हैं। प्रशासन के पास अब मात्र आज का ही समय शेष बचा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग इस कार्य को पूरा करने के लिए एक हफ्ते का समय दे सकता है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से चुनाव आयोग को समय बढ़ाने के लिए अनुरोध किया गया था। हालांकि अभी तक उस पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। जनपद में चार विधानसभा हैं, जिसमें मैनपुरी, भोगांव, किशनी और करहल है।
मैनपुरी में 351175, भोगांव में 349455, किशनी में 315856 और करहल में 385927 मतदाता हैं। सभी विधानसभा में मैपिंग का कार्य किया जा रहा है, लेकिन करहल और भोगांव को छाेड़कर मैनपुरी और किशनी में मैपिंग का कार्य कम हुआ है।
मैनपुरी में 24 प्रतिशत और किशनी में 22 प्रतिशत कार्य बचा है। वहीं भोगांव में 19 और करहल में 17 प्रतिशत ही कार्य बचा है।
Trending Videos
मैनपुरी। एसआईआर का कार्य पूरा करने के लिए प्रशासन के पास आज का ही समय बचा है। चुनाव आयोग ने अभी तक अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया है। ऐसे में जिन मतदाताओं के फॉर्म की मैपिंग नहीं हुई है। उनका कार्य प्रशासन को एक दिन में ही पूरा करना होगा।
लेकिन जनपद में अभी करीब 20 प्रतिशत ऐसे मतदाता है, जिनकी मैपिंग नहीं हुई है। जनपद में 143413 मतदाता है दिन में से 1168545 मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज्ड हो चुके हैं। अभी करीब 16 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज्ड किए जाने हैं। प्रशासन के पास अब मात्र आज का ही समय शेष बचा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग इस कार्य को पूरा करने के लिए एक हफ्ते का समय दे सकता है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से चुनाव आयोग को समय बढ़ाने के लिए अनुरोध किया गया था। हालांकि अभी तक उस पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। जनपद में चार विधानसभा हैं, जिसमें मैनपुरी, भोगांव, किशनी और करहल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैनपुरी में 351175, भोगांव में 349455, किशनी में 315856 और करहल में 385927 मतदाता हैं। सभी विधानसभा में मैपिंग का कार्य किया जा रहा है, लेकिन करहल और भोगांव को छाेड़कर मैनपुरी और किशनी में मैपिंग का कार्य कम हुआ है।
मैनपुरी में 24 प्रतिशत और किशनी में 22 प्रतिशत कार्य बचा है। वहीं भोगांव में 19 और करहल में 17 प्रतिशत ही कार्य बचा है।