सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mainpuri News ›   Shivpal Yadav's retort on CM Yogi's statement said- PDA will neither be divided nor cut

UP: 'पीडीए ना तो बंटेगा न कटेगा... जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा', CM Yogi के बयान पर शिवपाल का पलटवार

संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 28 Oct 2024 01:13 PM IST
सार

मैनपुरी की करहल सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने शिवपाल यादव पहुंचे थे। यहां उन्होंने इस बयान को देकर मामले को और भी हवा दे दी है। 
 

विज्ञापन
Shivpal Yadav's retort on CM Yogi's statement said- PDA will neither be divided nor cut
शिवपाल सिंह यादव। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मैनपुरी के घिरोर में रविवार को पहुंचे सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार कर राजनीति को हवा दे दी है। उन्होंने कहा कि पीडीए न तो कटेगा न बंटेगा, जो ऐसी बातें करेगा वो बाद में पिटेगा।
Trending Videos





सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार ये बयान दे रहे हैं कि बंटोगे तो कटोगे। वहीं शनिवार को मथुरा के परखम में आयोजित आरएसएस के कार्यक्रम में भी संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भी इस बयान का समर्थन किया था। रविवार को घिरोर के गांव शाहजहांपुर पहुंचे सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इस पर पलटवार किया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पीडीए न तो कटेगा न बटेगा जो ऐसी बातें करेगा वो बाद में पिटेगा। इस बयान को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। राजनीति गलियारों में शिवपाल सिंह के इस बयान की चर्चा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अनुजेश से रिश्तेदारी हो गई खत्म 
गांव शाहजहांपुर में सभा को संबोधित करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा प्रत्याशी और अपने रिश्तेदार अनुजेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अनुजेश से अब रिश्तेदारी खत्म हो गई है। उन्होंने ये भी आश्वस्त किया कि अब कभी उन्हें सपा में नहीं शामिल किया जाएगा। उनके साथ सांसद डिंपल यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव और प्रत्याशी तेजप्रताप यादव भी थे। 

ये भी पढ़ें -  करहल उपचुनाव: 'रिश्तेदारी खत्म...पार्टी में कभी नहीं करेंगे शामिल', भाजपा प्रत्याशी अनुजेश पर बरसे शिवपाल सिंह

 

भाजपा पर साधा निशाना 
भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कुछ काम नहीं करती है। सुबह जब टीवी खोलो तो गरीबी दूर हो गई और सब को नौकरियां भी मिल गईं। हकीकत में संविदा और ठेकेदारी पर जो नौकरी मिल रही है उससे घर नहीं चल रहा है। ठेकेदार द्वारा जो नौकरी मिल रही है, उसमें भी 50 हजार रुपये पहले जमा करवा लेते हैं।

ये भी पढ़ें -  Karhal By-Election: असलहों का शौक और एक मुकदमा, मुलायम के दामाद अनुजेश यादव हैं करोड़पति; पढ़ें पूरा प्रोफाइल
 


बिजली बिल पर भी सरकार को घेरा 
वहीं बिजली बिल और विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई पर भी उन्होंने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बिल अधिक वसूलने के साथ ही एफआईआर और अवैध वसूली भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा वाले जनता से वोट के लिए नहीं कह रहे हैं। वे अधिकारियों और पुलिस से कह रहे हैं कि चुनाव जिताओ। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, एमएलसी मुकुल यादव, विधायक ब्रजेश कठेरिया, पूर्व विधायक राजू यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, मनोज कुमार, संजय शर्मा, पूर्व प्रधान जयपाल सिंह, नीरज यादव, रंजीत यादव आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed