{"_id":"67371e2310a53c3bdd06f9f2","slug":"up-bypoll-2024-akhilesh-yadav-s-public-meeting-in-mainpuri-seek-votes-against-brother-in-law-anujesh-2024-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Bypoll: अनुजेश के खिलाफ अखिलेश की पहली जनसभा, CM योगी पर निशाना, बोले- सरकार ने मान लिया, वो जीतेंगे नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Bypoll: अनुजेश के खिलाफ अखिलेश की पहली जनसभा, CM योगी पर निशाना, बोले- सरकार ने मान लिया, वो जीतेंगे नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 15 Nov 2024 03:59 PM IST
सार
मैनपुरी के करहल विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी तेजप्रताप सिंह यादव के समर्थन में अखिलेश यादव कोसमा चौराहे पर जनसभा कर रहे हैं।
विज्ञापन
अखिलेश यादव की मैनपुरी में जनसभा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी के घिरोर में कोसमा चौराहे पर जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा। सपा मुखिया ने कहा कि सरकार ने मान लिया है, कि वो जीतेंगे नहीं। सपा सभी सीटें जीतने जा रही है और सबसे बड़ी जीत करहल में होगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि आज की जनसभा देखने के बाद सीएम योगी योग करेंगे। करहल में जीत का रिकॉर्ड बनेगा। कार्यकर्ता और जनता सपा को जिताने के लिए तैयार हैं। साथ ही कहा कि चुनाव की तारीख सिर्फ इसलिए बढ़ाई गई क्योंकि दिवाली पर बाहर नौकरी करने वाले भी घर आए। ऐसे में वो वोट डालेंगे। इसलिए चुनाव की तारीख ही बदल दी।
अखिलेश यादव ने कहा ये उपचुनाव 2027 में सरकार बनाने का संदेश देगा। प्रशासन भी जान गया है कि यहां से सपा जीत रही है। ये थोड़ा बहुत परेशान करेंगें। महाराष्ट्र का परिणाम आने पर उत्तर प्रदेश में भी बदलाव होगा।
Trending Videos
अखिलेश यादव ने कहा कि आज की जनसभा देखने के बाद सीएम योगी योग करेंगे। करहल में जीत का रिकॉर्ड बनेगा। कार्यकर्ता और जनता सपा को जिताने के लिए तैयार हैं। साथ ही कहा कि चुनाव की तारीख सिर्फ इसलिए बढ़ाई गई क्योंकि दिवाली पर बाहर नौकरी करने वाले भी घर आए। ऐसे में वो वोट डालेंगे। इसलिए चुनाव की तारीख ही बदल दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिलेश यादव ने कहा ये उपचुनाव 2027 में सरकार बनाने का संदेश देगा। प्रशासन भी जान गया है कि यहां से सपा जीत रही है। ये थोड़ा बहुत परेशान करेंगें। महाराष्ट्र का परिणाम आने पर उत्तर प्रदेश में भी बदलाव होगा।