{"_id":"6729f527281a0b310d042775","slug":"voters-of-karhal-will-boycott-the-by-election-in-akhilesh-yadav-s-stronghold-2024-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Bypolls: अखिलेश यादव के गढ़ में उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे करहल के वोटर, इस बात से हैं नाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Bypolls: अखिलेश यादव के गढ़ में उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे करहल के वोटर, इस बात से हैं नाराज
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 05 Nov 2024 04:06 PM IST
सार
करहल विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव में तीन गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है। इस विधानसभा क्षेत्र के गांव ककवाई, नगला कूंड़ और नगला परमाई के ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक रेलवे अंडर पास पुल में जल भराव की समस्या दूर करने की मांग दूर नहीं होती, तब तक वे वोट नहीं डालेंगे।
विज्ञापन
करहल विधानसभा उपचुनाव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी की करहल विधानसभा की गांव ककवाई को जाने वाले मार्ग पर बने रेलवे अंडर पास पुल में जल भराव की समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। इससे नाराज गांव ककवाई, नगला कूँड और नगला परमाई के ग्रामीणों नें चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों ने घरों पर चुनाव बहिष्कार करने के पोस्टर लगाए हैं।
गांव ककवाई निवासी विवेक पाण्डेय ने मंगलवार को जिलाधिकारी को सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर बाला पत्र भेजा है। बताया गया है कि ककवाई को जाने वाले रेलवे अंडर पास पुल संख्या 21 में आठ महीने पानी भरा रहता है, जिसकी वजह से ककवाई, नगला कूँड, नगला परमाई के राहगीरों और वाहनों का आवागगमन बंद रहता है। समस्या के समाधान के लिए कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंनें कहा अगर 10 नवंबर तक समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो इन तीन गांव के लोग मतदान नहीं करेंगे।
50 लोगों के घरों पर लगे चुनाव बहिष्कार के पोस्टर
तहसील क्षेत्र के गांव ककवाई, नगला कूँड़ और नगला परमाई मे 50 घरों पर चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगे हैं। विवेक पाण्डेय, भुवनेश दुबे, पंकज यादव, अनिल यादव, सुरेंद्र शुक्ला, वीरेंद्र शुक्ला, राज किशोर, महेश दुबे, देवेश तिवारी, संजीव दुबे, शिवराज सिंह, विनोद यादव, संदीप शर्मा, मुनीष कुमार, रामसिंह दिवाकर, पिंटू कश्यप, कमलेश जाटव समेत 50 घरों पर चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाए हैं।
Trending Videos
गांव ककवाई निवासी विवेक पाण्डेय ने मंगलवार को जिलाधिकारी को सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर बाला पत्र भेजा है। बताया गया है कि ककवाई को जाने वाले रेलवे अंडर पास पुल संख्या 21 में आठ महीने पानी भरा रहता है, जिसकी वजह से ककवाई, नगला कूँड, नगला परमाई के राहगीरों और वाहनों का आवागगमन बंद रहता है। समस्या के समाधान के लिए कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंनें कहा अगर 10 नवंबर तक समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो इन तीन गांव के लोग मतदान नहीं करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
50 लोगों के घरों पर लगे चुनाव बहिष्कार के पोस्टर
तहसील क्षेत्र के गांव ककवाई, नगला कूँड़ और नगला परमाई मे 50 घरों पर चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगे हैं। विवेक पाण्डेय, भुवनेश दुबे, पंकज यादव, अनिल यादव, सुरेंद्र शुक्ला, वीरेंद्र शुक्ला, राज किशोर, महेश दुबे, देवेश तिवारी, संजीव दुबे, शिवराज सिंह, विनोद यादव, संदीप शर्मा, मुनीष कुमार, रामसिंह दिवाकर, पिंटू कश्यप, कमलेश जाटव समेत 50 घरों पर चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाए हैं।