{"_id":"685afd0e83858263ed0940ce","slug":"bar-association-submitted-a-letter-to-dm-in-support-of-the-corridor-mathura-news-c-369-1-mt11002-131625-2025-06-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बांकेबिहारी कॉरिडोर के लिए बार एसोसिएशन ने दिया समर्थन, जिलाधिकारी मथुरा को सौंपा पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बांकेबिहारी कॉरिडोर के लिए बार एसोसिएशन ने दिया समर्थन, जिलाधिकारी मथुरा को सौंपा पत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 25 Jun 2025 09:55 AM IST
सार
बांकेबिहारी कॉरिडोर को लेकर चल रहे सेवायतों के विरोध के बीच बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है। अधिवक्ताओं ने कॉरिडोर निर्माण के लिए समर्थन दे दिया है।
विज्ञापन
कॉरिडोर के समर्थन का पत्र जिलाधिकारी को सौंपते बार एसोसिएशन के पदाधिकारी।
विज्ञापन
विस्तार
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर वृंदावन में बनने जा रहे बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण के पक्ष में धीरे-धीरे सर्व समाज के लोग आते जा रहे हैं। बार एसोसिएशन की छह जून को हुई कार्यकारिणी की बैठक में कॉरिडोर समर्थन का प्रस्ताव पास हुआ था। मंगलवार को बार पदाधिकारी डीएम कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी सीपी सिंह कॉरिडोर समर्थन का सहमति पत्र सौंपा।
Trending Videos
बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सचिव शिव कुमार लवानियां ने बताया कि 6 जून को बौहरे कन्हैया लाल सभागार में कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। बैठक में कॉरिडोर समर्थन के प्रस्ताव के समर्थन पर विचार किया। बैठक में मौजूद अधिवक्ताओं ने कॉरिडोर के समर्थन का प्रस्ताव किया। मंगलवार को जिलाधिकारी को इस संबंध में सहमति पत्र प्रदान किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहमति पत्र में बार ने स्पष्ट किया है कि कॉरिडोर निर्माण में वह हर तरह से सरकार के साथ है। इस दौरान अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, विष्णु शर्मा, मोदक कौशिक, राजकुमार लवानियां, सुरेंद्र शर्मा, ऑडिटर यशवंत सिंह, पूर्व सचिव भानु प्रताप सिंह, राधाचरण उपाध्याय, त्रिलोक चंद शर्मा, ठा. रामवीर सिंह, राजे गुर्जर, बिट्टू शर्मा आदि मौजूद थे।