{"_id":"665b831ed8a641c2860a7584","slug":"candidates-engaged-in-competition-their-respective-claims-of-victory-mathura-news-c-369-1-mt11005-114076-2024-06-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Exit Poll 2024: हेमा मालिनी क्या तीसरी बार बनेंगी सांसद? जीत के अपने-अपने दावे; प्रत्याशियों ने लगाया ये गणित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Exit Poll 2024: हेमा मालिनी क्या तीसरी बार बनेंगी सांसद? जीत के अपने-अपने दावे; प्रत्याशियों ने लगाया ये गणित
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 02 Jun 2024 01:26 PM IST
सार
Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल सर्वे में फिर से मोदी सरकार का नारा सफल होता दिख रहा है। ऐसे में मथुरा में भी सर्वे भाजपा के पक्ष में ही है। यदि अनुमान सही साबित हुआ तो हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा से सांसद बनेंगी। हालांकि सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे में लगे हुए हैं।
विज्ञापन
सांसद हेमा मालिनी
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना की तारीख 4 जून के नजदीक आते ही प्रत्याशी और पार्टी फिर से जीत के गुणा-भाग में जुट गई हैं। भाजपा का तीन लाख मतों से जीत का दावा है। वहीं, बसपा दो और कांग्रेस एक लाख मतों से जीत का अनुमान लगाकर चल रही है। इधर, प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं। उधर, सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद शनिवार को एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत के अनुमान से भाजपा समर्थकों में खुशी का माहौल रहा।
भाजपा के जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय का दावा है कि मथुरा में भाजपा की प्रत्याशी हेमामालिनी 3 लाख से अधिक मतों से जीत रही हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मतदान के बाद जिले के सभी क्षेत्रों में घूमकर इसका आकलन किया है। जनता ने स्पष्ट कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के विकास कार्य और सांसद हेमा मालिनी की बेदाग छवि व ब्रज तीर्थ विकास परिषद के साथ मिलकर कराए ब्रज के विकास की बदौलत उन्होंने भाजपा को वोट किया।
Trending Videos
भाजपा के जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय का दावा है कि मथुरा में भाजपा की प्रत्याशी हेमामालिनी 3 लाख से अधिक मतों से जीत रही हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मतदान के बाद जिले के सभी क्षेत्रों में घूमकर इसका आकलन किया है। जनता ने स्पष्ट कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के विकास कार्य और सांसद हेमा मालिनी की बेदाग छवि व ब्रज तीर्थ विकास परिषद के साथ मिलकर कराए ब्रज के विकास की बदौलत उन्होंने भाजपा को वोट किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक लाख मतों से होगी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने बताया कि प्रत्याशी मुकेश धनगर एक लाख मतों से जीत हासिल करने जा रहे हैं। बलदेव और मांट के अलावा गोवर्धन क्षेत्र में जाटों का अच्छा समर्थन पार्टी को मिला। सपा के साथ गठबंधन होने से मुस्लिम और यादव वोट भी मिला है। इसके अलावा ओबीसी की सभी बिरादरियों से वोट मिला है। धनगर समाज ने एकतरफा वोट किया है। इस प्रकार एक लाख से जीत का समीकरण बन रहा है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने बताया कि प्रत्याशी मुकेश धनगर एक लाख मतों से जीत हासिल करने जा रहे हैं। बलदेव और मांट के अलावा गोवर्धन क्षेत्र में जाटों का अच्छा समर्थन पार्टी को मिला। सपा के साथ गठबंधन होने से मुस्लिम और यादव वोट भी मिला है। इसके अलावा ओबीसी की सभी बिरादरियों से वोट मिला है। धनगर समाज ने एकतरफा वोट किया है। इस प्रकार एक लाख से जीत का समीकरण बन रहा है।
बसपा ने किया दो लाख से जीत का दावा
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश कर्दम का कहना है कि उनके प्रत्याशी सुरेश सिंह जीत हासिल कर रहे हैं। करीब 2 लाख मतों से जीत होगी। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि जाट बिरादरी का भरपूर साथ मिला। इसके अलावा पार्टी के साथ ब्राह्मण मतदाता भी खड़ा रहा। कोर वोटर पहले से ही पूर्व सीएम मायावती के साथ हैं। ऐसे में मथुरा सीट पर दो लाख से जीत का अनुमान हैं।
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश कर्दम का कहना है कि उनके प्रत्याशी सुरेश सिंह जीत हासिल कर रहे हैं। करीब 2 लाख मतों से जीत होगी। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि जाट बिरादरी का भरपूर साथ मिला। इसके अलावा पार्टी के साथ ब्राह्मण मतदाता भी खड़ा रहा। कोर वोटर पहले से ही पूर्व सीएम मायावती के साथ हैं। ऐसे में मथुरा सीट पर दो लाख से जीत का अनुमान हैं।
मिष्ठान विक्रेताओं ने मिठाई बनाने की तैयारी शुरू की
लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर मिष्ठान विक्रेता काफी उत्सुक हैं। उन्होंने जीत-हार के समीकरण से परे हटकर मिठाई बनाना शुरू कर दिया है। मिष्ठान भंडार संचालकों का कहना है कि जीत किसी भी प्रत्याशी की हो, जो विजेता होगा उसके समर्थक मिठाई बांटेंगे। इसके चलते पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है।
लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर मिष्ठान विक्रेता काफी उत्सुक हैं। उन्होंने जीत-हार के समीकरण से परे हटकर मिठाई बनाना शुरू कर दिया है। मिष्ठान भंडार संचालकों का कहना है कि जीत किसी भी प्रत्याशी की हो, जो विजेता होगा उसके समर्थक मिठाई बांटेंगे। इसके चलते पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है।
मतदान के आंकड़ों पर एक निगाह
49.41 फीसदी हुआ था मतदान
953348 मतदाताओं ने किया था मताधिकार का प्रयोग
28.03 फीसद पुरुषों ने किया था मतदान
21.44 फीसद महिलाओं ने किया था मतदान
49.41 फीसदी हुआ था मतदान
953348 मतदाताओं ने किया था मताधिकार का प्रयोग
28.03 फीसद पुरुषों ने किया था मतदान
21.44 फीसद महिलाओं ने किया था मतदान