{"_id":"67bb727fd3a3f39f1806262c","slug":"hunger-strike-begins-in-protest-against-the-construction-of-bankebihari-corridor-mathura-news-c-29-1-mtr1002-360066-2025-02-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"बांकेबिहारी कॉरिडोर: जिन कुंज गलियों ने रोकी थी औरंगजेब की सेना, वो टूटने नहीं देंगे...नारायणी सेना ने ये कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बांकेबिहारी कॉरिडोर: जिन कुंज गलियों ने रोकी थी औरंगजेब की सेना, वो टूटने नहीं देंगे...नारायणी सेना ने ये कहा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 23 Jun 2025 01:09 PM IST
सार
श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण को लेकर नारायणी सेना ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। ये अनशन अनिश्चितकालीन है।
विज्ञापन
बांके बिहारी कॉरिडोर का विरोध करते लोग
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण के खिलाफ एक बार फिर आवाज उठना शुरू हो गई है। नारायणी सेना ने बिहार घाट पर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू किया है।
सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कॉरिडोर निर्माण के लिए जिन प्राचीन कुंज गलियों और ब्रजवासियों के घरों को तोड़ना चाहती है, यह पूरी तरह से अनुचित है। उनका कहना है कि हर ब्रजवासी के घर में प्राचीन मंदिर स्थित हैं, जिनकी सेवा वे पीढ़ी दर पीढ़ी करते आ रहे हैं।
डॉ. सिंह ने यह भी याद दिलाया कि मुगल काल में इन्हीं कुंज गलियों ने औरंगजेब की सेना को मंदिर तक पहुंचने से रोका था और इस वजह से मंदिर को टूटने से बचाया गया था। उन्होंने मांग की कि कॉरिडोर निर्माण के नाम पर वृंदावन की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को नुकसान न पहुंचाया जाए।
डॉ. सिंह ने यमुना नदी की सफाई पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली से आगरा तक यमुना में गिरने वाले नालों को रोकने के लिए समानांतर नालों का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि मां यमुना की पवित्रता बनी रहे। नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य रामानुज, उपाध्यक्ष आचार्य सोहनलाल मिश्र, जिलाप्रमुख पं. सुमित मिश्र, नीरज गोस्वामी, राजेश शर्मा, प्रमोद सारस्वत, मदन मोहन गोस्वामी, मुदित गोस्वामी आदि लोग मौजूद थे।
Trending Videos
सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कॉरिडोर निर्माण के लिए जिन प्राचीन कुंज गलियों और ब्रजवासियों के घरों को तोड़ना चाहती है, यह पूरी तरह से अनुचित है। उनका कहना है कि हर ब्रजवासी के घर में प्राचीन मंदिर स्थित हैं, जिनकी सेवा वे पीढ़ी दर पीढ़ी करते आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. सिंह ने यह भी याद दिलाया कि मुगल काल में इन्हीं कुंज गलियों ने औरंगजेब की सेना को मंदिर तक पहुंचने से रोका था और इस वजह से मंदिर को टूटने से बचाया गया था। उन्होंने मांग की कि कॉरिडोर निर्माण के नाम पर वृंदावन की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को नुकसान न पहुंचाया जाए।
डॉ. सिंह ने यमुना नदी की सफाई पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली से आगरा तक यमुना में गिरने वाले नालों को रोकने के लिए समानांतर नालों का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि मां यमुना की पवित्रता बनी रहे। नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य रामानुज, उपाध्यक्ष आचार्य सोहनलाल मिश्र, जिलाप्रमुख पं. सुमित मिश्र, नीरज गोस्वामी, राजेश शर्मा, प्रमोद सारस्वत, मदन मोहन गोस्वामी, मुदित गोस्वामी आदि लोग मौजूद थे।