{"_id":"67157f49fb8714f016089a74","slug":"karva-chauth-was-waiting-for-her-husband-got-information-about-his-death-mathura-news-c-29-1-agr1017-305580-2024-10-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"करवा चौथ पर उजड़ गया सुहाग: पूजन के लिए पत्नी कर रही थी तैयार, तभी आई पति की मौत की खबर; मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करवा चौथ पर उजड़ गया सुहाग: पूजन के लिए पत्नी कर रही थी तैयार, तभी आई पति की मौत की खबर; मचा कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 21 Oct 2024 09:37 AM IST
सार
करवा चौथ पूजा के लिए पत्नी तैयारी कर रही थी। उसी समय खबर मिली की पति की मौत हो गई है। ये खबर मिलते ही पत्नी सुधबुध खो बैठी। परिवार में चीख पुकार मच गई।
विज्ञापन
करवा चौथ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के बलदेव में करवा चौथ के दिन ही पत्नी का सुहाग उजड़ गया। पत्नी घर पर व्रत रखकर करवा चौथ पूजा की तैयारी कर रही थी, इसी बीच पति की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया।
Trending Videos
करवाचाैथ के दिन रविवार सुबह 5 बजे राया-बलदेव मार्ग पर काली मैया मंदिर के समीप सड़क किनारे युवक का शव मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया हादसे में मौत की बात आ रही है। सिर पर चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल के पास ही क्षतिग्रस्त हाल में बाइक मिली है। मौत की सूचना मिलते ही पति की राह देख रही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हाे गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बलदेव थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि जांच में मृत शख्स की पहचान बलदेव के चौथाई मोहल्ला निवासी हरिदत्त कुमार (27) पुत्र तुलसीराम सविता के रूप में हुई। मृत युवक नोएडा में एक क्लब में नौकरी करता था। करवा चौथ पर्व के कारण रात 2 बजे बलदेव के लिए चला था।
संभवत: किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हुई है। सिर पर चोट के निशान व बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला है। हरिदत्त अपने पीछे 2 बेटे, पत्नी समेत भरापूरा परिवार छोड़ गया। मौत की सूचना मिलते ही करवाचौथ की तैयारी कर रही पत्नी व बच्चे व परिजन गमगीन हो उठे। घर में मातम छा गया।
