{"_id":"69478470b50e4a3a840d254b","slug":"police-raid-on-a-spa-center-in-agra-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"स्पा सेंटर पर छापा: पुलिस को देख पैरों में गिर गया युवक, बोला- गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद पहली बार...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्पा सेंटर पर छापा: पुलिस को देख पैरों में गिर गया युवक, बोला- गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद पहली बार...
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:55 AM IST
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्पा सेंटर पर पुलिस ने कार्रवाई की। सेंटर से पुलिस ने नाबालिग समेत कई महिलाओं को मुक्त कराया। स्पा सेंटर पर मिला ग्राहक पुलिस को देख पैरों में गिर गया। स्पा सेंटर आने की वजह बताने लगा।
विज्ञापन
स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना न्यू आगरा में बृहस्पतिवार रात स्पा सेंटर पर कार्रवाई के बाद पुलिस भागे हुए संचालक लवकुश की तलाश में दबिश दे रही है। शनिवार को पुलिस ने मुक्त कराई महिलाओं को उनके परिजन के सुपुर्द किया। मुक्त कराई गई किशोरी फिलहाल बाल कल्याण समिति की निगरानी में फर्स्ट स्टेप सेंटर में है।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने वाले राष्ट्रीय बजरंग दल के रौनक ठाकुर ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने और फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामला दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने शहर में कुछ और जगह ऐसे सेंटर चलने की बात भी कही है। बृहस्पतिवार रात प्रयागराज की एनजीओ फ्रीडम फर्म की शिकायत पर एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने न्यू आगरा के इंजीनियर्स काॅलोनी में स्थित आरके प्लाजा की दूसरी मंजिल पर स्थित सिटी बॉडी स्पा पर छापा मारा था।
Trending Videos
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने वाले राष्ट्रीय बजरंग दल के रौनक ठाकुर ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने और फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामला दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने शहर में कुछ और जगह ऐसे सेंटर चलने की बात भी कही है। बृहस्पतिवार रात प्रयागराज की एनजीओ फ्रीडम फर्म की शिकायत पर एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने न्यू आगरा के इंजीनियर्स काॅलोनी में स्थित आरके प्लाजा की दूसरी मंजिल पर स्थित सिटी बॉडी स्पा पर छापा मारा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके से मैनेजर गोविंद कुशवाह, ग्राहक विष्णु कुमार, दलाल पवन जाटव, सदर निवासी युवती को गिरफ्तार किया था। चार महिलाओं और एक किशोरी को मुक्त कराया था। संचालक लवकुश पुलिस की पकड़ में नहीं आया था। इंस्पेक्टर न्यू आगरा का कहना है कि लगातार दबिश दी जा रही है।
नाबालिग के 4000 लेती थी महिला
पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि नाबालिग बेटी के लिए वह ग्राहकों से 4,000 रुपये लेती थी। अन्य महिलाओं के 1500 से 2000 रुपये तक ले लेते थे। पवन ग्राहकों को लाता था। रकम का हिस्सा संचालक के साथ बांट लेते थे।
पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि नाबालिग बेटी के लिए वह ग्राहकों से 4,000 रुपये लेती थी। अन्य महिलाओं के 1500 से 2000 रुपये तक ले लेते थे। पवन ग्राहकों को लाता था। रकम का हिस्सा संचालक के साथ बांट लेते थे।
ग्राहक बोला ब्रेकअप के बाद आया
पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्तार किया तो थाने में ग्राहक विष्णु पुलिसकर्मियों के पैर छूने लगा। गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद जीवन में पहली बार ऐसा करने की गलती कर देने की बोलकर माफी मांगने लगा। वहीं मैनेजर गाेविंद ने बताया कि 12 हजार रुपये पर वह नौकरी कर रहा था।
ये भी पढ़ें-UP: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती... 44 केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा, सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेंगे नजर
पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्तार किया तो थाने में ग्राहक विष्णु पुलिसकर्मियों के पैर छूने लगा। गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद जीवन में पहली बार ऐसा करने की गलती कर देने की बोलकर माफी मांगने लगा। वहीं मैनेजर गाेविंद ने बताया कि 12 हजार रुपये पर वह नौकरी कर रहा था।
ये भी पढ़ें-UP: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती... 44 केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा, सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेंगे नजर
