{"_id":"694714d2cf9580f574014d66","slug":"the-lt-grade-teacher-recruitment-exam-will-be-held-at-44-centers-today-agra-news-c-364-1-ag11018-122609-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती... 44 केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा, सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेंगे नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती... 44 केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा, सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेंगे नजर
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:57 AM IST
सार
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारियां की गईं हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। दोनों पालियों के लिए 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
विज्ञापन
Exam (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में आज 44 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी पुरुष एवं महिला की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। पहली पाली में 16 और दूसरी पाली में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
पहली पाली में 7200 अभ्यर्थी, दूसरी में 12,576 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दोनों पालियों के लिए 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 20 स्टैटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गए हैं। केंद्रों पर एक सहायक केंद्र व्यवस्थापक व 50 प्रतिशत अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया गया है।
Trending Videos
जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। पहली पाली में 16 और दूसरी पाली में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहली पाली में 7200 अभ्यर्थी, दूसरी में 12,576 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दोनों पालियों के लिए 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 20 स्टैटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गए हैं। केंद्रों पर एक सहायक केंद्र व्यवस्थापक व 50 प्रतिशत अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया गया है।
