{"_id":"6859a73827bbbe58c202c4c4","slug":"one-brick-from-each-house-will-be-given-for-the-construction-of-the-corridor-mathura-news-c-369-1-mt11009-131573-2025-06-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर: विरोध तो कहीं समर्थन...हर घर से दी जाएगी एक ईंट, इन संगठनों ने दिया समर्थन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर: विरोध तो कहीं समर्थन...हर घर से दी जाएगी एक ईंट, इन संगठनों ने दिया समर्थन
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 24 Jun 2025 10:34 AM IST
सार
वृंदावन में प्रस्तावित श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर को लेकर एक तरफ विरोध हो रहा है, तो वहीं दो दर्जन से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया है। प्रत्येक घर से एक ईंट देने की बात कही गई है।
विज्ञापन
मथुरा। डीएम को समर्थन पत्र सौंपते श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के पदाधिकारी।
- फोटो : mathura
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन में प्रस्तावित श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर निर्माण पर धीरे-धीरे कई संगठन अपना समर्थन दे रहे हैं। अब तक दो दर्जन से अधिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। साथ ही निर्माण के लिए प्रत्येक घर से एक ईंट देने की बात कही।
सोमवार को अखिल भारतीय श्रीरामकृष्ण सेना व श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के पदाधिकारियों ने डीएम चंद्रप्रकाश सिंह को अपना समर्थन पत्र सौंपा। साथ ही सेवायतों के हितों की रक्षा करना और पौराणिक स्वरूप का ध्यान रखने पर जोर दिया।
पदाधिकारियों ने कहा है कि श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर निर्माण के बाद मंदिर में भीड़ का दबाव कम होगा। श्रद्धालु आसानी से आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। साथ ही कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा है कि जो लोग कॉरिडोर निर्माण का विरोध कर रहे हैं उनकी छोटी सोच है।
अखिल भारतीय श्रीरामकृष्ण सेना के जिलाध्यक्ष चिंटू सिंह बघेल ने कहा है कि कॉरिडोर निर्माण के लिए प्रत्येक घर से एक-एक ईंट देने का वादा किया है। इस दौरान अलग-अलग समय में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी, महंत राधानंद गिरी, नरेश ठाकुर, राहुल गौतम, सुनीता देवी, कन्हैया कौशिक और अखिल भारतीय श्रीरामकृष्ण सेना के मनमोहन सारस्वत, अवधेश कुमार शर्मा, दिलीप कुमार, रोहित वर्मा, ठाकुर योगेश सिंह आदि मौजूद थे।
Trending Videos
सोमवार को अखिल भारतीय श्रीरामकृष्ण सेना व श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के पदाधिकारियों ने डीएम चंद्रप्रकाश सिंह को अपना समर्थन पत्र सौंपा। साथ ही सेवायतों के हितों की रक्षा करना और पौराणिक स्वरूप का ध्यान रखने पर जोर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पदाधिकारियों ने कहा है कि श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर निर्माण के बाद मंदिर में भीड़ का दबाव कम होगा। श्रद्धालु आसानी से आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। साथ ही कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा है कि जो लोग कॉरिडोर निर्माण का विरोध कर रहे हैं उनकी छोटी सोच है।
अखिल भारतीय श्रीरामकृष्ण सेना के जिलाध्यक्ष चिंटू सिंह बघेल ने कहा है कि कॉरिडोर निर्माण के लिए प्रत्येक घर से एक-एक ईंट देने का वादा किया है। इस दौरान अलग-अलग समय में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी, महंत राधानंद गिरी, नरेश ठाकुर, राहुल गौतम, सुनीता देवी, कन्हैया कौशिक और अखिल भारतीय श्रीरामकृष्ण सेना के मनमोहन सारस्वत, अवधेश कुमार शर्मा, दिलीप कुमार, रोहित वर्मा, ठाकुर योगेश सिंह आदि मौजूद थे।