{"_id":"68585ca3c0f4aac586012d96","slug":"prayed-to-thakurji-now-stop-the-corridor-yourself-mathura-news-c-369-1-mt11010-131527-2025-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vrindavan: बांकेबिहारी कॉरिडोर से क्या है कष्ट, महिलाओं का प्रदर्शन जारी; ठाकुरजी से की ये प्रार्थना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vrindavan: बांकेबिहारी कॉरिडोर से क्या है कष्ट, महिलाओं का प्रदर्शन जारी; ठाकुरजी से की ये प्रार्थना
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 23 Jun 2025 01:04 PM IST
सार
बांकेबिहारी कॉरिडोर को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन जारी है। गोस्वामी समाज की महिलाओं ने ठाकुर जी से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि अब ठाकुर जी ही कॉरिडोर के रुकवाएंगे।
विज्ञापन
बिहारी जी मंदिर में पूजा अर्चना करती हुई महिला गोस्वामी। संवाद
- फोटो : vijaypur news
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन में प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन लगातार जारी है। रविवार को गोस्वामी समाज की महिलाओं और स्थानीय निवासी महिलाओं ने एकजुट होकर मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना कर विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने ठाकुर श्रीबांकेबिहारी की रजत निर्मित चरण पादुका का पूजन कर पुष्प अर्पित किए और परियोजना को रोकने की प्रार्थना की।
भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की नेता होने से पहले इस भूमि की बेटी हूं। यहां की कुंज गलियों का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। इस कॉरिडोर के कारण किसी का घर उजड़ना नहीं चाहिए। हम सब ठाकुरजी से यही प्रार्थना करने आए हैं कि यहां के श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों का सुख बना रहे।
विरोध में शामिल अन्य प्रमुख महिलाओं में सुनीता गोस्वामी, सुमन गोस्वामी, मधु गोस्वामी, पुष्पा गोस्वामी, नीलम गोस्वामी, अनुराधा गोस्वामी, अदिति गोस्वामी, श्रद्धा खंडेलवाल, निशा शर्मा, राधा मिश्रा, मनीष गोस्वामी, मीरा गोस्वामी आदि अन्य महिलाएं शामिल थीं।
Trending Videos
भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की नेता होने से पहले इस भूमि की बेटी हूं। यहां की कुंज गलियों का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। इस कॉरिडोर के कारण किसी का घर उजड़ना नहीं चाहिए। हम सब ठाकुरजी से यही प्रार्थना करने आए हैं कि यहां के श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों का सुख बना रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध में शामिल अन्य प्रमुख महिलाओं में सुनीता गोस्वामी, सुमन गोस्वामी, मधु गोस्वामी, पुष्पा गोस्वामी, नीलम गोस्वामी, अनुराधा गोस्वामी, अदिति गोस्वामी, श्रद्धा खंडेलवाल, निशा शर्मा, राधा मिश्रा, मनीष गोस्वामी, मीरा गोस्वामी आदि अन्य महिलाएं शामिल थीं।