{"_id":"697525ad89054e2b7307f209","slug":"93-cases-came-to-12-police-stations-only-one-was-resolved-mau-news-c-295-1-mau1002-139864-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: 12 थानों पर आए 93 मामले, एक का ही समाधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: 12 थानों पर आए 93 मामले, एक का ही समाधान
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी इलामारन के निर्देश पर शनिवार का जनपद के सभी 12 थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थानों पर कुल 93 प्रार्थना पत्र में मात्र एक का मौके पर निस्तारण किया गया।
एसपी ने राजस्व विभाग के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए राजस्व टीम को आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
घोसी प्रतिनिधि के अनुसार प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस में कुल 22 फरियादियों ने अपनी समस्याएं दी, इसमें 18 मामले राजस्व, 4 मामले पुलिस से जुड़े हुए थे।
राजस्व शीघ्र समाधान के लिए दो राजस्व टीमों को मौके पर भेजा गया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक सूरज सिंह, विजय शंकर, अशोक सिंह, रिचा सोनी, अरविंद कुमार पांडेय, मतीन खान उपस्थित रहे।
Trending Videos
एसपी ने राजस्व विभाग के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए राजस्व टीम को आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
घोसी प्रतिनिधि के अनुसार प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस में कुल 22 फरियादियों ने अपनी समस्याएं दी, इसमें 18 मामले राजस्व, 4 मामले पुलिस से जुड़े हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजस्व शीघ्र समाधान के लिए दो राजस्व टीमों को मौके पर भेजा गया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक सूरज सिंह, विजय शंकर, अशोक सिंह, रिचा सोनी, अरविंद कुमार पांडेय, मतीन खान उपस्थित रहे।
