{"_id":"68f5312a34e6a121f5044184","slug":"accused-arrested-in-refined-oil-theft-case-goods-worth-rs-26-lakh-recovered-mau-news-c-295-1-mau1001-135208-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: रिफाइंड तेल की चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार, 26 लाख का माल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: रिफाइंड तेल की चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार, 26 लाख का माल बरामद
विज्ञापन

विज्ञापन
मधुबन। थाना क्षेत्र के सुग्गी चौरी से 32 लाख रुपये मूल्य के रिफाइंड तेल चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सुग्गी चौरी के जगदीश गुप्ता को गिरफ्तार किया। उसके गोदाम से 26 लाख का माल बरामद हुआ।
आरोपी का चालान कर न्यायालय भेज दिया गया। बता दें कि आठ अक्तूबर को एसपी इलामारन जी के निर्देश पर मधुबन पुलिस ने 32 लाख रुपये रुपये का 3050 कार्टून राजहंस ब्रांड सोयाबीन रिफाइंड तेल गायब करने के मामले में ट्रक चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। रक्सौल (बिहार) निवासी परिवहन व्यवसायी अजय दुबे ने तहरीर देकर बताया था कि वह शिव रोडवेज के नाम से ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। सात अक्तूबर को उन्होंने एक ट्रक पर 3050 कार्टून रिफाइंड तेल जयअंबे ट्रेडिंग, बैरिया डाल्टनगंज (पलामू, झारखंड) भेजने के लिए लोड कराया था।
ट्रक चालक पीयूष कुमार सिंह निवासी दरगाह सिकड़ीकोल थाना मधुबन का रहने वाला है। ट्रक सात अक्तूबर की शाम रक्सौल से रवाना हुआ था, लेकिन अगले दिन चालक से संपर्क करने पर उसने बताया कि वह अपने घर मऊ में ही है। इसके बाद 9 अक्तूबर को उसका मोबाइल फोन बंद मिला।
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने बताया कि पुराने वाहन स्वामी चंद्रिका प्रसाद और पूर्व चालक भीम यादव से पूछताछ करने पर भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। आरोप लगाया कि तीनों ने साजिश के तहत पूरे रिफाइंड तेल को गायब कर दिया, जिसकी कीमत लगभग 32,57,752 रुपये बताई गई। एसपी के निर्देश पर मधुबन पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान सुग्गी चौरी निवासी जगदीश गुप्ता के गोदाम से 26 लाख रुपये मूल्य का रिफाइंड तेल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वहीं, मामले में शामिल अन्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

Trending Videos
आरोपी का चालान कर न्यायालय भेज दिया गया। बता दें कि आठ अक्तूबर को एसपी इलामारन जी के निर्देश पर मधुबन पुलिस ने 32 लाख रुपये रुपये का 3050 कार्टून राजहंस ब्रांड सोयाबीन रिफाइंड तेल गायब करने के मामले में ट्रक चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। रक्सौल (बिहार) निवासी परिवहन व्यवसायी अजय दुबे ने तहरीर देकर बताया था कि वह शिव रोडवेज के नाम से ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। सात अक्तूबर को उन्होंने एक ट्रक पर 3050 कार्टून रिफाइंड तेल जयअंबे ट्रेडिंग, बैरिया डाल्टनगंज (पलामू, झारखंड) भेजने के लिए लोड कराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रक चालक पीयूष कुमार सिंह निवासी दरगाह सिकड़ीकोल थाना मधुबन का रहने वाला है। ट्रक सात अक्तूबर की शाम रक्सौल से रवाना हुआ था, लेकिन अगले दिन चालक से संपर्क करने पर उसने बताया कि वह अपने घर मऊ में ही है। इसके बाद 9 अक्तूबर को उसका मोबाइल फोन बंद मिला।
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने बताया कि पुराने वाहन स्वामी चंद्रिका प्रसाद और पूर्व चालक भीम यादव से पूछताछ करने पर भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। आरोप लगाया कि तीनों ने साजिश के तहत पूरे रिफाइंड तेल को गायब कर दिया, जिसकी कीमत लगभग 32,57,752 रुपये बताई गई। एसपी के निर्देश पर मधुबन पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान सुग्गी चौरी निवासी जगदीश गुप्ता के गोदाम से 26 लाख रुपये मूल्य का रिफाइंड तेल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वहीं, मामले में शामिल अन्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।