सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   Cities and villages lit up on the eve of Diwali

Mau News: दीपावली की पूर्व संध्या पर जगमगाए शहर और गांव

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
Cities and villages lit up on the eve of Diwali
दीपावली पर नगर के आजमगढ़ तिराहे पर झालरों से सजे प्रतिष्ठान और घर।संवाद
विज्ञापन
मऊ। नगर सहित जिले में दीपावली का पर्व सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। पर्व की पूर्व संध्या पर नगर सहित जिले के विभिन्न इलाका रोशनी से जगमग हो गए। लोग अपने-अपने घरों को सजाने, संवारने में जुटे रहे। देर शाम शहर के बाजार और घर रंग-बिरंगी झालरों से जगमग दिखाई दिए। अधिकांश इमारत रोशनी से सराबोर नजर आईं। दिवाली को लेकर सुबह से शाम तक ग्राहकों की बाजारों में काफी भीड़ रही। लोगों ने पूजा-पाठ के साथ-साथ जरूरत की हर चीज की खरीदारी की। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। दुकानदारों को भी फुर्सत तक नहीं मिली। नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में 566 लक्ष्मी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। सबसे ज्यादा 181 से अधिक लक्ष्मी प्रतिमाएं मुहम्मदाबादगोहना कोतवाली क्षेत्र में स्थापित होंगी। कलाकार पंडाल को आकर्षक बनाने में जुटे दिखे।
Trending Videos

भगवान राम के वनवास से लौटने के बाद इसी दिन अयोध्यावासियों ने दीपोत्सव मनाया था। दीपावली मनाने के पीछे एक मान्यता यह भी है कि नरक के राजा बलि मृत्यु देव यम ही हैं। इसीलिए चारों ओर दीप जलाए जाते हैं। ताकि खानदान के पूर्वज प्रकाश देखकर यम से छुटकारा पा सकें। पर्व की इन्हीं सारी मान्यताओं को देखते हुए जनपदवासी सोमवार को दीपावली मनाएंगे। नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में 566 लक्ष्मी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। सबसे ज्यादा 181 से अधिक लक्ष्मी प्रतिमाएं मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में स्थापित की गई हैं। जहां चार दिनों तक पूजन अर्चन होता है। यहां गैर प्रांतों के कलाकार आकर्षक पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे थे। पर्व की पूर्व संध्या पर दीपों का पर्व दीपावली की खुशियां मनाने के लिए हर आम व खास जुटा नजर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इनसेट
रविवार को भी बाजारों में रही रौनक
धनतेरस पर ही लोगों ने धनतेरस और दीपावली की खरीदारी पूरी कर ली। लेकिन रविवार को नगर के सहादतपुरा, मुंशीपुरा, चौक, रौजा, सिंधी कॉलोनी, गोला बाजार, मिर्जाहादीपुरा सहित विभिन्न बाजारों में दीपावली का बाजार देखने लायक था। सुबह से ही बाजारों में गहमागहमी रही। दुकानें सामानों से सजी रहीं। एक ओर परंपरागत मिट्टी का दिया, खिलौना और रूई की बाती का बाजार सजा हुआ था। दूसरी और मोमबत्ती और झालरों की जगमगाहट बाजार की चमक बढ़ा रही थी। गणेश-लक्ष्मी की विभिन्न रंग-रूपों वाली मूर्तियां खूब बिक रही थीं। जगह-जगह स्टॉल लगाए गए थे। ग्राहकों ने कीमत की परवाह किए बिना ही जमकर खरीदारी की। नगर में दुकानों व इमारतों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया था। लोकल फार वोकल की अपील के चलते स्वदेशी सामान सहित मिट्टी के दीपक खूब बिक रहे थे।
इनसेट
शॉपिंग मॉल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर रही भीड़
रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर भीड़ दिखी। दिवाली पर नए कपड़े पहनने का युवाओं में विशेष क्रेज है। कपड़ों की खरीद के लिए शॉपिंग मॉल सहित दुकानों पर काफी भीड़ रही। जिन लोगों के कपड़े टेलर के यहां सिलने के लिए गए थे वे कपड़े लेकर घर जाते दिखे। दुकानदारों की भी अच्छी आय हुई। लोगों ने अपने घरों को सजाने के लिए बाजार से इलेक्ट्रॉनिक्स के झालरों सहित सजावटी सामानों की खूब खरीदारी की। पूजन सामग्री की भी खूब खरीदारी हुई। इसके साथ ही मुहम्मदाबादगोहना, मधुबन, घोसी, दोहरीघाट, चिरैयाकोट, रतनपुरा, मर्यादपुर सहित विभिन्न बाजारों में चहल पहल रही। सुबह से शाम तक पर्व के मद्देनजर खरीदारी करने में मशगूल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed