{"_id":"68f5305c4d63d781c700927b","slug":"woman-beaten-for-not-paying-rs-5-lakh-to-open-canteen-five-booked-mau-news-c-295-1-mau1002-135233-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: कैंटीन खोलने के लिए पांच लाख न देने पर महिला को पीटा, पांच पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: कैंटीन खोलने के लिए पांच लाख न देने पर महिला को पीटा, पांच पर केस
विज्ञापन

विज्ञापन
मऊ। सरालखंसी थाना क्षेत्र के उमापुर निवासी अनिल गुप्ता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट मामले में पुलिस ने शनिवार की शाम पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आरोप है कि ससुराल के लोगों ने सब्जीमंडी में कैंटीन खोलने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की, नहीं पूरी होने पर बहू के साथ मारपीट की।
अनिल गुप्ता की बेटी अंकिता की शादी तीन मार्च 2025 को शहर कोतवाली के ख्वाजाजहांपुर निवासी अनूप मद्धेशिया से हुई थी।
उपहार स्वरूप दामाद को बाइक, तीन लाख रुपये नगद, तीन सोने की चेन, चार सोने की अंगूठी, बेटी को मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने की चेन, झुमका, पायजेब दी थी। विदाई के एक सप्ताह बाद वो मायके चली आई।
फिर दो सप्ताह बाद ससुराल गई तो पति अनूप , देवर अजय, ननद सपना, ससुर ओम प्रकाश और सास सुमित्रा देवी पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। नहीं देने पर मारपीट किए।
बीते 15 अक्तूबर को बेटी के ससुर ओमप्रकाश गुप्ता घर आए और नवीन सब्जीमंडी में कैंटीन खोलने के लिए पांच लाख रुपये मांगने लगे।
असमर्थता जताने पर 16 अक्तूबर को कमरे में बंद करके अंकिता को मारे पीटे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Trending Videos
आरोप है कि ससुराल के लोगों ने सब्जीमंडी में कैंटीन खोलने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की, नहीं पूरी होने पर बहू के साथ मारपीट की।
अनिल गुप्ता की बेटी अंकिता की शादी तीन मार्च 2025 को शहर कोतवाली के ख्वाजाजहांपुर निवासी अनूप मद्धेशिया से हुई थी।
उपहार स्वरूप दामाद को बाइक, तीन लाख रुपये नगद, तीन सोने की चेन, चार सोने की अंगूठी, बेटी को मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने की चेन, झुमका, पायजेब दी थी। विदाई के एक सप्ताह बाद वो मायके चली आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिर दो सप्ताह बाद ससुराल गई तो पति अनूप , देवर अजय, ननद सपना, ससुर ओम प्रकाश और सास सुमित्रा देवी पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। नहीं देने पर मारपीट किए।
बीते 15 अक्तूबर को बेटी के ससुर ओमप्रकाश गुप्ता घर आए और नवीन सब्जीमंडी में कैंटीन खोलने के लिए पांच लाख रुपये मांगने लगे।
असमर्थता जताने पर 16 अक्तूबर को कमरे में बंद करके अंकिता को मारे पीटे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।