{"_id":"697ba94d746b33a7680e1570","slug":"accused-of-cheating-of-rs-20-lakh-by-getting-the-disputed-land-registered-in-his-name-mau-news-c-295-1-mau1001-140070-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: विवादित जमीन का बैनामा कराकर 20 लाख रुपये की ठगी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: विवादित जमीन का बैनामा कराकर 20 लाख रुपये की ठगी का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
सरायलंखसी थाना क्षेत्र के ताजोपर निवासी एक व्यक्ति ने पांच लोगों पर विवादित जमीन का बैनामा कराकर 20 लाख रुपये की ठगी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ताजोपुर किन्नूपुर निवासी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र हरपुर गांव निवासी जुगनू कुमार, संजय सिंह, राणा प्रताप सिंह, भानू प्रताप सिंह और रामशेर सिंह ने हरपुर चट्टी स्थित 35 कड़ी विवादित जमीन को निर्विवाद बताकर बीस लाख रुपए में बीते 20 अगस्त 2024 को बैनामा मेरी दोनों पुत्रियों सोनी और प्रियंका के नाम कर दिया गया।
बैनामे के दौरान 20 लाख रुपये की पूरी धनराशि आरोपियों को दे दी गई, साथ ही करीब 4.60 लाख रुपये स्टाम्प शुल्क भी अदा किया गया। बाद में जानकारी हुई कि जमीन पर पहले से मुकदमा चल रहा है।
जब पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने मना कर दिया। जिसके बाद 19 जून 2025 को सरायलखंसी थाने में 10 रुपये के स्टाम्प पर लिखित समझौता किया गया, जिसमें 10 अगस्त 2025 तक करीब 19.70 लाख रुपये लौटाने की बात स्वीकारी गई।
आरोप है कि अब तक केवल 4.50 लाख रुपये ही लौटाए गए हैं और शेष राशि हड़पने की नीयत से आरोपी टालमटोल कर रहे हैं। धमकी भी दी जा रही है। इस बाबत थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ताजोपुर किन्नूपुर निवासी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र हरपुर गांव निवासी जुगनू कुमार, संजय सिंह, राणा प्रताप सिंह, भानू प्रताप सिंह और रामशेर सिंह ने हरपुर चट्टी स्थित 35 कड़ी विवादित जमीन को निर्विवाद बताकर बीस लाख रुपए में बीते 20 अगस्त 2024 को बैनामा मेरी दोनों पुत्रियों सोनी और प्रियंका के नाम कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैनामे के दौरान 20 लाख रुपये की पूरी धनराशि आरोपियों को दे दी गई, साथ ही करीब 4.60 लाख रुपये स्टाम्प शुल्क भी अदा किया गया। बाद में जानकारी हुई कि जमीन पर पहले से मुकदमा चल रहा है।
जब पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने मना कर दिया। जिसके बाद 19 जून 2025 को सरायलखंसी थाने में 10 रुपये के स्टाम्प पर लिखित समझौता किया गया, जिसमें 10 अगस्त 2025 तक करीब 19.70 लाख रुपये लौटाने की बात स्वीकारी गई।
आरोप है कि अब तक केवल 4.50 लाख रुपये ही लौटाए गए हैं और शेष राशि हड़पने की नीयत से आरोपी टालमटोल कर रहे हैं। धमकी भी दी जा रही है। इस बाबत थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच की जा रही है।
