{"_id":"69614418cbfa633d37021d91","slug":"after-the-death-of-the-pradhan-allegations-of-appointing-an-acting-officer-against-reservation-protest-mau-news-c-295-1-mau1002-139079-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: प्रधान के निधन के बाद आरक्षण विरुद्ध कार्यवाहक नियुक्त करने का आरोप, प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: प्रधान के निधन के बाद आरक्षण विरुद्ध कार्यवाहक नियुक्त करने का आरोप, प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
परदहां ब्लॉक के ओन्हाईच ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रधान के निधन के बाद जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा नियम विरुद्ध कार्यवाहक नियुक्त करने का आरोप लगाते हुए डीएम को पत्रक सौंपा।
ओन्हाईच की ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी का 17 दिसंबर 2025 को निधन हो गया था। राजेश्वरी देवी वर्ष 2021 में अनुसूचित जाति के आरक्षण पर निर्वाचित हुई थीं।
पद रिक्त हो जाने पर जिलाधिकारी के आदेश पर जिला पंचायतराज अधिकारी कुमार अमरेंद्र ने पंचातीराज अधिनियम के तहत सात जनवरी को वार्ड नंबर 10 के ग्राम पंचायत सदस्य सुधाकर को बतौर कार्यवाहक नियुक्त कर दिया, जो पिछड़ी जाति से आते हैं।
प्रदर्शन कर रहीं राधिका, मुकेश, शक्ति, सोती मौर्या, तेतरी, राजन श्रीवास्तव, अलखनंदा पांडेय, उर्मिला, दिनेश, राधेश्याम सिंह आदि लोगों ने कहा कि अधिकारियों द्वारा बिना बैठक किए अवैध व असंवैधानिक तरीके से कार्यवाहक नियुक्त किया गया है।
आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान के कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन के लिए कार्यवाहक नामित करने के लिए कोई बैठक नहीं हुई है। तत्काल पद से हटाकर अनुसूचित जाति की महिला को कार्यवाहक नियुक्त करने की मांग की।
Trending Videos
ओन्हाईच की ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी का 17 दिसंबर 2025 को निधन हो गया था। राजेश्वरी देवी वर्ष 2021 में अनुसूचित जाति के आरक्षण पर निर्वाचित हुई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पद रिक्त हो जाने पर जिलाधिकारी के आदेश पर जिला पंचायतराज अधिकारी कुमार अमरेंद्र ने पंचातीराज अधिनियम के तहत सात जनवरी को वार्ड नंबर 10 के ग्राम पंचायत सदस्य सुधाकर को बतौर कार्यवाहक नियुक्त कर दिया, जो पिछड़ी जाति से आते हैं।
प्रदर्शन कर रहीं राधिका, मुकेश, शक्ति, सोती मौर्या, तेतरी, राजन श्रीवास्तव, अलखनंदा पांडेय, उर्मिला, दिनेश, राधेश्याम सिंह आदि लोगों ने कहा कि अधिकारियों द्वारा बिना बैठक किए अवैध व असंवैधानिक तरीके से कार्यवाहक नियुक्त किया गया है।
आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान के कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन के लिए कार्यवाहक नामित करने के लिए कोई बैठक नहीं हुई है। तत्काल पद से हटाकर अनुसूचित जाति की महिला को कार्यवाहक नियुक्त करने की मांग की।